गृहमंत्री अमित शाह और राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (फाइल फोटो) 
Politics

अमित शाह के दौरे में किसकी लगेगी क्लास और किसको दी जाएगी वार्निंग!

कन्वेंशन सेंटर में ग्राउंड फ्लोर पर VIP लॉन्ज और उससे जुड़े दो रूम रिजर्व किए गए

Ranveer tanwar
गृह मंत्री के कल जयपुर में दौरे का मिनट टु मिनट शेड्यूल
JECC कन्वेंशन सेंटर,सीतापुरा में ही कार्यसमिति और जन प्रतिनिधि सम्मेलन के बाद करीब 6 बजे अमित शाह की राजस्थान के टॉप लीडर्स से एक-एक कर बंद कमरे में मुलाकात होगी। इससे पहले दोपहर करीब पौने 3 बजे अमित शाह इन नेताओं के साथ लंच भी करेंगे। सूत्रों के मुताबिक कन्वेंशन सेंटर में ग्राउंड फ्लोर पर VIP लॉन्ज और उससे जुड़े दो रूम रिजर्व किए गए हैं। सेंटर के लोवर एंड अपर लेवल पर बिजनेस लॉन्ज और वीसी रूम भी तैयार कर रिजर्व रखे गए हैं। संगठन के नेताओं से अलग से चर्चा के बाद अमित शाह शाम करीब 7 बजे जयपुर से दिल्ली रवाना होंगे।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का जयपुर दौरा होने जा रहा है। इस दौरे के कई मायने लगाए जा रहे है। लेकिन यह समय तय करेगा की आखिर किसकी लगेगी क्लास और किसको दी जाएगी वार्निंग ? क्यों की जिस तरह से बीजेपी में गुट की राजनीती चल रही है। और राजनीती में बीजेपी की एक अलग तस्वीर निकलकर सामने आ रही है।

जिससे बीजेपी के दो धड़े बनते हुए दिखाई दे रहे है। एक तरफ नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया, सतीश पूनिया और वही दूसरी और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे जिन्होंने हाल ही में गुलाब चंद कटारिया के गृह जिले में शक्ति प्रदर्शन किया है। लेकिन देखना यह होगा की अमित शाह आखिर किसकी क्लास लेते ?

वहीं कयास ये भी लगाए जा रहे हैं कि गुटबाजी दूर करने के लिहाज से अमित शाह का यह दौरा काफी अहम हो सकता है।

गृहमंत्री अमित शाह और राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (फाइल फोटो)

जनप्रतिनिधि सम्मेलन के बाद शाम करीब 6 बजे यह मुलाकात होगी

केन्द्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह मिशन 2023-24 के तहत राजस्थान और केन्द्र में बीजेपी की सरकार बनाने के लिए जरूरी टिप्स राजस्थान बीजेपी के 10 टॉप नेताओं को देंगे। शाह ने प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां,प्रभारी अरूण सिंह, नेता प्रतिपक्ष गुलाचंद कटारिया,उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़, चारों केन्द्रीय मंत्री- गजेन्द्र सिंह शेखावत,अर्जुनराम मेघवाल,कैलाश चौधरी,भूपेन्द्र यादव,पूर्व सीएम वसुंधरा राजे और सांसद ओमप्रकाश माथुर से अलग से वन-टू-वन मुलाकात रखी है।

Like and Follow us on :- Twitter | Facebook | Instagram | YouTube

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार