राजनीति

Maharashtra: क्या BJP नेता राहुल नार्वेकर के स्पीकर बनने से शिंदे गुट को फायदा होगा? जानें कौन है राहुल

Maharashtra: शिंदे गुट ने बहुमत परीक्षण से पहले विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव में जीत हासिल की है। बीजेपी उम्मीदवार राहुल नार्वेकर ( Rahul Narvekar) महाराष्ट्र विधानसभा के नए स्पीकर बन गए हैं।

Jyoti Singh

महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की शिवसेना को एक और बड़ा झटका लगा है। शिंदे गुट ने बहुमत परीक्षण से पहले विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव में जीत हासिल की है। बीजेपी उम्मीदवार राहुल नार्वेकर (Rahul Narvekar) महाराष्ट्र विधानसभा के नए स्पीकर बन गए हैं।

विधानसभा के विशेष सत्र के पहले दिन वोटिंग के जरिए स्पीकर के लिए वोटिंग हुई। इसमें हर विधायक से उनका वोट मांगा गया। जिसमें शिंदे गुट एमवीए गठबंधन पर भारी पड़ गया। इस जीत के बाद अब सोमवार यानी 4 जुलाई को एकनाथ शिंदे गुट को विधानसभा में बहुमत साबित करना है। ऐसे में राहुल की जीत एकनाथ शिंदे के लिए फायदेमंद मानी जा रही है।

जानें किसे मिले कितने वोट?

महाराष्ट्र विधानसभा में जब स्पीकर को लेकर वोटिंग हुई तो शुरुआत से ही बीजेपी के राहुल नार्वेकर ने बढ़त बना ली। जिसके बाद उन्होंने कुल 164 वोट पाकर जीत हासिल की। उन्हें बहुमत के लिए 144 वोट चाहिए थे।

वहीं, एमवीए की ओर से मनोनीत राजन साल्वी को कुल 107 वोट मिले। खास बात यह है कि मनसे की ओर से बीजेपी प्रत्याशी को वोट भी दिया गया था। वहीं, सपा के दो विधायकों और एआईएमआईएम के विधायकों ने वोट देने से इनकार कर दिया। भाकपा विधायक विनोद निकोले के एमवीए के पक्ष में मतदान हुआ।

विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव में जीत के बाद भाजपा विधायकों ने विधानसभा में जय शिवाजी, जय श्री राम और जय भवानी के नारे लगाए. साथ ही सभी ने एक दूसरे को जीत की बधाई दी। इस दौरान डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और सीएम एकनाथ शिंदे एक साथ नजर आए।

कौन है Rahul Narvekar

महाराष्ट्र की राजनीति में राहुल नार्वेकर (Rahul Narvekar) जाना माना चेहरा हैं। राहुल नार्वेकर पेशे से एक वकील हैं। 2019 में हुए विधानसभा चुनाव में राहुल पहली बार विधायक बने थे।

राहुल का नाता शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी से भी रहा है। वह शिवसेना यूथ विंग के प्रवक्ता भी रह चुके हैं। 2014 में राहुल नार्वेकर शिवसेना में थे।उस दौरान उन्होंने लोकसभा चुनाव में लड़ने के लिए अपनी दावेदारी पेश थी लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिला था।

इसके बाद राहुल नार्वेकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) में शामिल हो गए थे। एनसीपी से राहुल नार्वेकर ने मावल लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा पर इसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद में राहुल भाजपा में शामिल हो गए थे और आज वह माहाराष्ट्र विधानसभा के नए स्पाकर बन गए।

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार