राजनीति

UP: मुलायम की बहु अपर्णा यादव को मिली जान से मारने की धमकी, कहा- 72 घंटे में कर देंगे हत्या

UP: मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव (Bjp Leader Aparna Yadav) को जान से मारने की धमकी मिल रही है। यह धमकी उन्हें व्हाट्सप कॉल पर दी गई है।

Jyoti Singh

UP: समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू और भाजपा नेता अपर्णा यादव (Bjp Leader Aparna Yadav) को जान से मारने की धमकी मिल रही है। यह धमकी उन्हें व्हाट्सप कॉल पर दी गई है। धमकी मिलने के बाद पूरा परिवार चिंता में डूब गया है।

72 घंटे में हत्या कर देंगे

अपर्णा यादव को व्हाट्सएप पर धमकी मिली है कि आने वाले 72 घंटों में एके-47 से उनकी हत्या कर दी जाएगी। इस धमकी के बाद से मुलायम सिंह के पूरे परिवार में डर का माहौल है।

बताया जा रहा है कि बुधवार को एक अंजान नंबर से अपर्णा को एक कॉल आया। अपर्णा ने जब इस कॉल को रिसीव नहीं किया तो अगले ही पल उसे उसी नंबंर ने व्हाट्सएप पर अपर्णा की हत्या करने की धरकी दी।

गौतमपल्ली थाने में दर्ज कराई गई रिपोर्ट

अपर्णा के पीएसओ ने गौतमपल्ली थाने में इस मामले को लेकर FIR दर्ज करवाई है, साथ ही उसने जिस नंबंर से कॉल आया था उस नंबंर को भी पुलिस को सौप दिया है।

इसके बाद पुलिस के आलाअधिकारी सर्विलांस सेल की मदद से उस नंबर के साथ ही उस युवक तक पहुंचने की कोशिश भी कर रही है, जिसने यह धमकी दी है।

जनवरी 2022 में सपा छोड़कर ज्वाइन की BJP

अपर्णा यादव की बात करे तो वह सपा पार्टी के संरक्षक मुलायम यादव के छोटे बेटे प्रतीक की पत्नी है। 2022 में UP विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने समाजवादी पार्टी का दामन छोड़कर भाजपा का हाथ थाम लिया था।

भले ही अपर्णा को पार्टी में आने के बाद कोई बड़ा पद ना मिला हो, लेकिन इससे उनकी लोकप्रियता काफी बढ़ गई थी।

2017 में अपर्णा यादव ने लखनऊ की कैंट सीट से विधानसभा चुनाव लड़ा था। उस समय उनको भाजपा की रीता बहुगुणा जोशी ने हराया था।

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार