राजनीति

मोदी लहर में भी शानदार जीत दर्ज करने वाले नवीन पटनायक ने पांचवी बार ली सीएम पद की शपथ

SI News

भुवनेश्वर – लोकसभा चुनावों के दौरान ओडिशा में हुए विधानसभा के चुनावों में शानदार जीत के बाद बीजू जनता दल के प्रमुख नवीन पटनायक ने लगातार पांचवी बार सीएम के रूप में शपथ ली, नवीन पटनायक के साथ मंत्रीमंडल में 21 मंत्रियो ने भी शपथ ली। इनमें 11 कैबिनेट मंत्री, 9 राज्यमंत्री है, इस बार मंत्रिमंडल में 10 नये चेहरों को जगह दी गई है।

विधानसभा चुनावो में बीजू जनता दल को 146 में112 सीटें मिली है। वही बीजेपी 23 सीटों के साथ दुसरे स्थान पर रही। नवीन पटनायक लगातारपांचवी बार सीएम बने है, वर्ष 2000 में बीजेपी और बीजू जनतादल के गठबंधन की सरकार में नवीन पटनायक पहली बार मुख्यमंत्री बने थे। 2004 में दूसरीबार सीएम बने, 2009 विधानसभा चुनावों से पहले बीजेपी और बीजूजनता दल के बीच तनाव होने से दोनों दल अलग हो गये औऱ अलग-अलग चुनाव लडे, इन चुनावों में भी बीजू जनता दल ने एक बार फिर सरकार बनाई और नवीन पटनायक तीसरीबार सीएम बने।

2014 में देश में मोदी लहर होने के बाद भी बीजू जनतादल ने 117 और लोकसभा में 21 में से 20 सीटे जीती। और नवीन पटनायक चौथी बार मुख्यमंत्रीबने,इस बार के लोकसभा चुनावों में बीजू जनता दल ने 12 सीटें जीते। जबकि8 बीजेपी और  1 सीट कांग्रेस ने जीती।

नवीन पटनायक को सीएम पद की शपथ लेने के बाद प्रधानमंत्री ने टि्वट कर बधाई दी, नवीन पटनायक ने शपथ ग्रहण में मोदी को भी बुलाया था लेकिन वे शामिल नही हो पाये।

Adhyayan Suman ने याद किये स्ट्रगल के दिन, 'पेंटहाउस एक लग्जरी जेल की तरह लगता था'

Big News: राहुल गांधी की इंटरनेशनल बेइज्जती, जिस गैरी कास्परोव को बताया फेवरिट चेस प्लेयर, उन्हीं ने कहा – 'पहले रायबरेली जीत के दिखाओ'

Fake Video: अमित शाह फर्जी वीडियो केस में अब अरुण रेड्डी गिरफ्तार, चलाता है ‘स्पिरिट ऑफ कांग्रेस’ नाम से हैंडल

Zeenat Aman ने जानवरों पर हो रहें अत्याचार को लेकर जताया दुख, को-एक्टर्स से की यह अपील

संविधान में मुसलमानों को क्यों नहीं मिला आरक्षण, वजह जानकर चौंक जाएंगे आप