राजस्थान

Alwar Nirbhaya Case Update: कलेक्टर नन्नूमल पहाड़िया जनता के निशाने पर, घर के बाहर लिखा- "सत्ता के दलाल मत बनो"

Kunal Bhatnagar

डेस्क न्यूज. अलवर में तिजारा पुलिया पर खून से लथपथ एक बधिर नाबालिग के मामले में पुलिस के हाथ अभी-तक खाली है। इस दौरान प्रशासन ने कई बार बयान बदले। परिवार के चारों ओर पुलिस का पहरा है।

अलवर जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाड़िया

आखिर परिजनों को क्यों दिया जा रहा लालच

एफएसएल रिपोर्ट में नाबालिग के कपड़े पर पिता का सीमन लगने की घटना के बाद परिजन मीडिया के सामने आए और कलेक्टर पर आरोप लगाया और कहा कि प्रशासन पीड़ित परिवार को दो बीघा जमीन देकर और भूखंड का पट्टा देकर चुप रहने का दबाव बना रहे है। इसके अलावा 15 लाख रुपए दिलाने का लालच भी दिया गया है। कलेक्टर के आवास पर यह लिखने वाले भाजपा कार्यकर्ता हैं। मामले में जनता का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है।

जनता का विरोध जारी

नाबालिग के पिता ने पुलिस प्रशासन से अपनी चल रही बातचीत को मीडिया के सामने रखा। अगले ही दिन कलेक्टर के सरकारी आवास की दीवार पर लिखा हुआ था कि सत्ता का दलाल मत बनो। किसी भूमि या भूखंड की आवश्यकता नहीं है। न्याय दो जो एक तरह से पुलिस प्रशासन की कार्यशैली का विरोध है। इस मुद्दे को लेकर जनता में पहले से ही आक्रोश है। जिसके चलते अलवर को एक के लिए बंद कर दिया गया था। लेकिन पुलिस ने इस मामले का खुलासा नहीं किया है।

परिवार के सदस्य अभी तक की जांच से नाखुश

पुलिस की अब तक की जांच से पीड़िता के परिजन नाखुश हैं। इसी वजह से नाबालिग के पिता ने मीडिया के सामने आकर पुलिस-प्रशासन पर कई आरोप लगाए। बताया यह भी गया कि लड़की इशारों में जो कह रही है उससे लग रहा है कि लड़की को पुलिया पर फेंक दिया गया है। लेकिन पुलिस की कहानी कुछ और है।

पुलिस ने पहले दिन रेप को बताया, 3 दिन बाद दुर्घटना की संभावना तलाशी

बता दे पुलिस ने पहले दिन रेप को बताया। 3 दिन बाद मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर दुर्घटना की संभावना तलाशी गई। अब लड़की के कपड़ों पर पिता की सीमन मिला है। इस तरह पुलिस और मेडिकल जांच ने मामले को अलग मोड़ दे दिया। जिस पर परिजनों को विश्वास नहीं कर रहे हैं।

Like Follow us on :- Twitter | Facebook | Instagram | YouTube

उत्तराखंड के जंगलों में लगी भीषड़ आग से 3 की मौत, CM धामी ने किया निरीक्षण

Adhyayan Suman ने याद किये स्ट्रगल के दिन, 'पेंटहाउस एक लग्जरी जेल की तरह लगता था'

Big News: राहुल गांधी की इंटरनेशनल बेइज्जती, जिस गैरी कास्परोव को बताया फेवरिट चेस प्लेयर, उन्हीं ने कहा – 'पहले रायबरेली जीत के दिखाओ'

Fake Video: अमित शाह फर्जी वीडियो केस में अब अरुण रेड्डी गिरफ्तार, चलाता है ‘स्पिरिट ऑफ कांग्रेस’ नाम से हैंडल

Zeenat Aman ने जानवरों पर हो रहें अत्याचार को लेकर जताया दुख, को-एक्टर्स से की यह अपील