राजस्थान के झुंझनू जिले के निवासी अभिलाष जांगिड़ NRI होटल करोबारी है। अभिलाष ने चांद पर 14 एकड जमीन खरीदी है। उनका कहना है कि उन्हें जमीन की रजिस्ट्री के साथ वहां कि नागरिकता भी मिल चुकी है। करोबारी ने बताया कि लूना सोसायटी की तरफ से उन्हें कई अधिकरों के साथ बोर्डिंग पास और टिकट दिया गया है।
NRI होटल व्यापारी अभिलाष जांगिड़ ने कहा कि जब वे फ्लोरिडा मे रहते थे तब लूनर सोसायटी की तरफ से एक अनाउंसमेंट किया गया था जिसके तहत चांद पर जमीन सेल की जा रही थी।
उन्होंने जब इस अनाउंसमेंट को सुना तो जमीन लेने की जिज्ञासा हुई, इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर जमीन खरीद ली। व्यापारी ने बताया कि उन्हें लूनर सोसायटी की तरफ से जमीन की रजिस्ट्री के दस्तावेज दिये गये व वहां के टिकट और बोर्डिंग पास भी उपलब्ध करवायें।
अभिलाष के चांद पर जाने को लेकर भी सपने है, व्यापारी का कहना है कि वे भविष्य में अगर उन्हें जाना होगा तो वे अवश्य ही जाएगें क्योंकि वहां कम ही लोग पहुंच पाये है।
अभिलाष ने बताया कि लूनर सोसायटी की चांद पर अलग-अलग जगह है इनमें से व्यापारी ने वहां शी ऑफ़ मस्कोविस और लैंड ऑफ हैप्पीनेस दोनों ही जगह पर 14 एकड़ जमीन खरीदी है।
सच्चाई से बहुत दूर इंटरनेट पर कई Website चांद पर जमीन बेचने का दावा कर रही है। ये वेबसाइट लोगों को चांद पर जमीन खरीदने की तरफ आकर्षित करती है। जमीन खरीदने पर व्यक्ति को दस्तावेज दिये जाते है।
आजकल कई लोग चांद पर जमीन खरीदकर गिफ्ट दे रहे है। खरीददार को चांद पर जमीन खरीदने का अहसास हो, इसके लिए सेटेलाइट के जरिये ली गई फोटो दी जाती है।
ये वेबसाइट करीब 30 से 40 डॉलर प्रति एकड़ के हिसाब से जमीन के दाम होते है। भारतीय करेंसी के हिसाब से ये कीमत 2500-3000 के आसपास होती है, इसका मतलब है कि आप चांद पर एक एकड़ जमीन करीब 2500-3000 रुपये में खरीद सकते है।