राजस्थान

JLF Day 2: जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में आज दिखेंगे सचिन पायलट,रविश कुमार,जावेद अख्तर और गुलजार

फेस्टिवल के 16वें संस्करण में 21 भारतीय और 14 अंतर्राष्ट्रीय भाषाओं से ताल्लुक रखने वाले करीब साढ़े तीन सौ स्पीकर आएंगे

Ranveer tanwar

जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में आज दिखेंगे सचिन पायलट और गुलजार साहित्य के महाकुंभ जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के रंग-बिरंगे आगाज के बाद JLF का दूसरा दिन (JLF day 2) भी नामचीन शख्सियतों के नाम रहेगा. देश दुनिया के अहम मुद्दों पर चर्चा परिचर्चा होगी.कार्यक्रम में शामिल होने वाले व्यक्तियों का पिक एण्ड ड्रॉप पॉइंट होटल क्लार्क्स आमेर मेन गेट रहेगा। ये वाहन जवाहर सर्किल की तरफ से सर्विस लेन में प्रवेश करेंगे एवं बाहर एस.एल कट की तरफ से सर्विस लेन में जाएंगे

JLF के आज के प्रमुख सेशंस .

स्पीकर : त्रिपुरदमन सिंह के साथ शशि थरूर

• सेशन: सस्टेनिंग डेमोक्रेसी; नर्चरिंग डेमोक्रेसी .

• समय: सुबह 10-10:50

• वेन्यू फ्रंट लॉन

स्पीकर : सुधा मूर्ति से बात करेंगी मंदिरा नायर

• सेशन: माय बुक्स एंड बिलीफ्स .

• समय: 10 - 10:50

• वेन्यूः बैंक ऑफ बड़ौदा चारबाग

स्पीकर : जावेद अख्तर व शबाना आजमी के साथ बातचीत में रखशंदा जलील

• सेशन : दायरा एंड धनकः कंपेनियन वॉल्यूम्स ऑफ नज्म्स बाय कैफी आजमी एंड जांनिसार अख्तर • समय 11:00-11:50

• वेन्यू फ्रंट लॉन

स्पीकर : रवीश कुमार के साथ बातचीत में सत्यानंद निरुपम और रवि सिंह

• सेशन: द नेचर ऑफ फियर

• समयः 11-11:50

• वेन्यूः चारबाग

स्पीकर : वैशाली माथुर से बातचीत में इरा टाक

• सेशन: इश्क पे जोर नहीं

समय: 11:30-11:55

वेन्यू: बैठक

स्पीकर : संजोय के रॉय के साथ बातचीत में जावेद अख्तर और नसरीन मुनी कबीर

• सेशन: टॉकिंग लाइफ .

• समय : 2:00-2:50

वेन्यू फ्रंट लॉन

स्पीकर : गुलज़ार के साथ बातचीत में रखशंदा

• सेशन: ए पॉएम ए डे: 365 कंटेम्परेरी पोयम्स

• समय : दोपहर 3:00-3:50

• वेन्यू : फ्रंट लॉन

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार