<div class="paragraphs"><p>सीएम अशोक गहलोत</p></div>

सीएम अशोक गहलोत

 
राजस्थान

REET Paper Leak Case: छात्रों ने खर्च किए 100 करोड़ से ज्यादा, कई की जान चली गई, फिर भी परीक्षा रद्द

Kunal Bhatnagar

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने रीट 2021 की लेवल 2 परीक्षा को रद्द करने का ऐलान कर दिया है। सीएम गहलोत ने इस परीक्षा को दोबारा से आयोजित कराने की बात कही है। दरअसल रीट पेपर लीक को लेकर राजस्थान सरकार के खिलाफ विपक्ष के साथ-साथ ही छात्रों में लगातार विरोध बढ़ रहा था। SOG की जांच में अब तक ये बात साफ हो गई थी है कि रीट परीक्षा में पेपर लीक की घटना हुई थी।

विपक्ष का बढ़ रहा था लगातार विरोध

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने रीट 2021 की लेवल 2 परीक्षा को रद्द करने का ऐलान कर दिया है। सीएम गहलोत ने इस परीक्षा को दोबारा से आयोजित कराने की बात कही है। दरअसल रीट पेपर लीक को लेकर राजस्थान सरकार के खिलाफ विपक्ष के साथ-साथ ही छात्रों में लगातार विरोध बढ़ रहा था। SOG की जांच में अब तक ये बात साफ हो गई थी है कि रीट परीक्षा में पेपर लीक की घटना हुई थी।

लोकसभा में भी उठा था मुद्दा

रीट पेपर लीक का मामला लोकसभा में उठाया गया था। राजस्थान के नागौर से आरएलपी के सांसद हनुमान बेनीवाल ने इस परीक्षा को रद्द करने और पेपर लीक मामले में सीबीआई जांच की मांग उठाई थी।

बीजेपी की हरकतों से थक चुके

मुख्यमंत्री ने कहा कि हम इस फैसले से खुश नहीं हैं, लेकिन बीजेपी की हरकतों से तंग आ चुके हैं। जिस तरह का माहौल बनाया गया है वह राज्य के लिए ठीक नहीं है। हमने बच्चों के भविष्य के लिए यह फैसला लिया है।

मेरे परिवार में 13 लोग फेल- डोटासर

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि मेरे परिवार का कोई भी सदस्य रीट में पास नहीं हुआ है। अगर कोई मेरे ऊपर लगे आरोपों को साबित कर देता है तो मैं और मेरा कोई भी परिवार जीवन भर राजनीति नहीं करेगा। इस पर गहलोत ने कहा- बताओ तुम्हारे कितने लोग फेल हुए तो डोटासरा ने कहा- मेरे परिवार के 13 लोगों ने परीक्षा दी और एक भी पास नहीं हुआ।

Like Follow us on :- Twitter | Facebook | Instagram | YouTube

Mumbai: चुनाव में आतंकी की एंट्री! मुंबई बम धमाकों का दोषी किस नेता के लिए कर रहा प्रचार?

Racism: अब अधीर रंजन की टिप्पणी से कांग्रेस मुश्किल में, सैम पित्रोदा के सुर में सुर मिलाया

Covishield: टीके के दुष्प्रभाव को कम करने के लिए लोग कर रहें ब्लड थिनर का इस्तेमाल, हो सकता है जानलेवा

Bollywood Top Comedy Movies: बॉलीवुड की ये कॉमेडी फिल्में देखकर भूल जाएंगे सारी टेशन

POK: पीओके लेके रहेंगे, यकीन तो लोग 370 हटने का भी नहीं करते थे: एस. जयशंकर