Pink City में E Rickshaw चलाने के लिए जरूरी है ये 4 दस्तावेज, नहीं तो कट सकता है चालान, जाने पुरा मामला 
राजस्थान

Pink City में E Rickshaw चलाने के लिए जरूरी है ये 4 दस्तावेज, नहीं तो कट सकता है चालान, जाने पुरा मामला

News: राजस्थान की राजधानी जयपुर में ई-रिक्शा चालकों (E Rickshaw) के ट्रैफिक पुलिस द्वारा धड़ाधड़ चालान (E Rickshaw Challan) काटे जा रहे हैं।

Rajesh Singhal

News: राजस्थान की राजधानी जयपुर में ई-रिक्शा चालकों (E Rickshaw) के ट्रैफिक पुलिस द्वारा धड़ाधड़ चालान (E Rickshaw Challan) काटे जा रहे हैं। इस डर से ई-रिक्शा चालक (E Rickshaw Drivers) अपने घरों से ई-रिक्शा निकालकर सड़क पर नहीं लेकर आ रहे और बेरोजगार हो चुके हैं।

सरकारी नियम कायदे ताक पर रखकर ई-रिक्शा चलाने की वजह से जयपुर में कई  इलाकों में भंयकर जाम लग जाता है जिस वजह से ट्रैफिक पुलिस अब उनके चालान काटकर सख्त कार्रवाई कर रही है।

4 दस्तावेज होने पर नहीं होगा कोई चालान

जयपुर में ई-रिक्शा (E Rickshaw in Jaipur) चलाने के लिए कोई पाबंदी नहीं हैं, लेकिन इसके लिए आपको पहले 4 दस्तावेज बनवाने जरूरी हैं।

ये 4 दस्तावेज बनवाने के बाद ट्रैफिक पुलिस ई-रिक्शा का कोई चालान नहीं काटेगी। हालांकि, लाल बत्ती या अन्य कोई ट्रैफिक रूल तोड़ने पर तो चालान कटेगा, लेकिन दस्तावेजों की वजह से नहीं।

ऐसे में इन 4 दस्तावेजों में ई-रिक्शा का आरटीओ से रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (E Rickshaw RC), चैपहिया वाहन चलाने का ड्राइविंग लाइसेंस (E Rickshaw Driving License), ई-रिक्शा का इश्योरेंस (E Rickshaw Insurance), ई-रिक्शा का फिटनेस प्रमाण पत्र (E Rickshaw Fitness Certificate) और एरिया का परमिट (E Rickshaw Area Permit) शामिल हैं।

ऐसे बनवाएं जयपुर में ई-रिक्शा के दस्तावेज

जयपुर में ई-रिक्शा का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट RTO से बनवाना होता है। ई-रिक्शा का फिटनेस व ई-रिक्शा चालक का ड्राइविंग लाइसें भी आरटीओ से ही बनता है।

इसके बाद अब आरटीओ द्वारा ई-रिक्शा चलाने के लिए एरिया का परमिट दिया जाएगा। एरिया परमिट से मतलब है ये कि जिस ई-रिक्शा को जिस इलाके में चलाने का परमिट दिया जाएगा वो उसकी इलाके में चलाया जा सकेगा। परमिट से बाहर के इलाके में ई-रिक्शा चलाने पर चालान काटा जा सकता है।

क्या होता है, ई-रिक्शा का परमिट

आपको बता दें कि सरकार द्वारा ई-रिक्शा को लेकर नए रूल लाए जा रहे हैं। जिनमें ई-रिक्शा का एरिया परमिट (E Rickshaw Area Permit) भी शामिल है।

जिस ई-रिक्शा को जिस इलाके में चलाने का परमिट दिया जाएगा वो उसी इलाके में चलाया जा सकेगा।

ई-रिक्शा एरिया परमिट और उपरोक्त 3 दस्तावेज साथ रखने पर ट्रैफिक पुलिस ई-रिक्शा का चालान नहीं काटेगी। हालांकि, ई-रिक्शा चालकों को ट्रैफिक नियमों का पालन भी करना होगा।

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार