राजस्थान

ये मजहबियों की कैसी दादागिरी; घर के बाहर बाइक स्टंट करने से मना तो विवाद? राजस्थान में फिर पत्थरबाजी, देखें Video

Lokendra Singh Sainger

राजस्थान में कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में एक समुदाय के हौंसले बुलंदियों पर है। टोंक जिले में रविवार यानि 23 अप्रैल को मजहबिओं की ओर से पत्थरबाजी की गई। बताया जा रहा है कि यह विवाद नाथू गुर्जर घर के आगे मजहबियों के लोगों द्वारा बाइक पर स्टंट दिखाने से मना करने पर शुरू हुआ। शुरुआती बहस ने कुछ ही देर में हिंसक झड़प का रूप ले लिया।

टोंक पुलिस के मुताबिक, घटना में 3 से 4 लोग घायल हुए हैं जिनका इलाज करवाया जा रहा है।

पुलिस ने मौके पर पहुँच कर हालात को काबू किया। घटना में अभी तक लगभग 1 दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया गया है साथ ही इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है। हालांकि पुलिस इस मामले में सांप्रदायिक एंगल होने से इनकार कर रही है।

पत्थरबाजी की प्रमुख घटनाएं

करौली हिंसा

इससे पहले अगर हम बात करें तो करौली हिंसा जो आज सभी के जहने में बसी हुई है। इस घटना ने कांग्रेस का एक समुदाय के प्रति प्रेम को उजागर करने कार्य किया।

इस हिंसा में हिंदुओं को गुनहगार, जबकि वहीं उन मजहबियों को जिन्होंने पत्थर और शिलाओं से हिंदू नववर्ष के मौके पर रैली को खून खच्चर किया, उनको गहलोत सरकार ने कुछ अरचन नहीं आने दी।

जयपुर के जमवायरामगढ़ में

इसी साल हिंदुओं के त्यौहार रामनवमी के अवसर पर हिंदुओं की ओर से जयपुर के जमवायरामगढ़ में निकाली गई रैली मजहबियों को रास नहीं आयी। इसी वजह से कट्टरपंथियों ने उस रैली पर पत्थरबाजी कर दी।

जिस पर  ‘सो कॉल्ड सेक्युलरवादी’ पत्रकारों ने एक समुदाय को टारगेट पर ले लिया जबकि पत्थरबाजी की घटना किसी ओर समुदाय की ओर से की गई थी।  

CAA: 'इसी माह से मिलने लगेगी नागरिकता', चुनाव के बीच CAA को लेकर अमित शाह का बड़ा ऐलान

Lucknow News: पूर्व मंत्री राजकिशोर सिंह सहित सपा के कई बड़े नेता भाजपा में शामिल

खरगे ने पीएम मोदी पर कसा तंज, कहा- "आपमें एक तरह की चिंता और बेचैनी है"

इस आसन से छूमंतर हो जाएगा स्ट्रेस, करें रूटीन में शामिल

Deepika Padukone ने शेयर किया सिंघम लुक, फैंस होने वाले 'बेबी' के लिए भेज रहें तोहफे