राजस्थान

Dausa Rape Case: दौसा में कॉलेज के सामने छात्रा से हैवानियत, 3 दिन बाद भी गिरफ्तारी नहीं; क्या किसी दबाव में है पुलिस?

SI News

Dausa Rajasthan News: राजस्थान के दौसा शहर में कॉलेज की छात्रा के साथ की गई दरिंदगी के 3 दिन बाद भी पुलिस नामजद आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। बुधवार (17 मई) की इस डराने वाली घटना के बाद से पूरे जिले में दहशत का माहौल है, लेकिन क्या वजह है कि गहलोत सरकार के शासन में आरोपी पकड़े नहीं जा रहे? ट्वीटर पर #दौसा_कांड तेजी से ट्रेंड कर रहा है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना बुधवार (17 मई) की है। पीड़ित छात्रा ने पुलिस को दिए बयानों में कहा कि 8-10 लड़के अपने हाथों में लाठी-डंडे लिए उसे कॉलेज के बाहर मिले। लड़कों ने उसे घेरकर छेड़छाड़ की, फिर सड़क पर गिरा दिया और बलात्कार करने का प्रयास किया।

यही नहीं, आरोपियों ने कहा कि 'आज या तो तुझे जान से मारेंगे या तुझसे बच्चा पैदा करेंगे।' FIR में मुख्य आरोपी धर्मेंद्र मीणा सहित 10 लड़कों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है। सभी आरोपी पीड़िता के कॉलेज में ही पढ़ते हैं।

कॉलेज ने नहीं लिया कोई एक्शन

पीड़िता ने अपने बयानों में पुलिस को बताया कि इससे पहले आरोपियों ने मंगलवार (16 मई) को भी उसके साथ छेड़छाड़ की थी। उस समय आरोपियों ने कहा था कि 'नमस्ते मैडम आप तो हमसे बोलते ही नहीं हो, हम भी आपके यार लगते हैं।' छात्रा ने उस समय भी कॉलेज प्रशासन से शिकायत की थी। मगर शिकायत देने के बावजूद भी कॉलेज प्रबंधन ने आरोपियों को समझाइश देकर पल्ला झाड़ लिया था।

जानें क्या है मामला?

बता दें कि लड़कों की हैवानियत का शिकार हुई यह लड़की बुधवार (17 मई) की दोपहर को अपने सहपाठी के साथ बाइक पर कॉलेज जा रही थी। पीड़िता का यह सहपाठी रिश्ते में उसका जीजा भी लगता है। आरोपियों ने छात्रा और उसके सहपाठी को कॉलेज के बाहर सुनसान जगह पर रोक लिया था। बाद में छात्रा के साथ छेड़खानी की गई।

पीड़िता ने जब इसका विरोध किया, तो आरोपियों ने उसे बेरहमी से पीटा, जिससे पीड़िता वहीं बेहोश हो गई थी। आरोपियों ने पीड़िता के सहपाठी को भी पीटा। इस वारदात के बाद इलाके में दहशत फैल गई थी। इस दौरान आरोपियों ने पीड़िता से कहा था कि, 'आज या तो तुझे मारेंगे या तुझसे बच्चे पैदा करेंगे।'

वहीं, घटना के बाद आरोपी रेप करने, हत्या करने, तेजाब फेंकने और SC/ST केस में फंसाने की धमकी देते हुए भाग निकले। हालाँकि, घटना के 3 दिन बीत जाने के बाद भी आरोपियों की गिरफ़्तारी की कोई जानकारी नहीं है। वहीं, पीड़िता अस्पताल में भर्ती है।

हीरामंडी में दमदार अभिनय के बाद Jason Shah आलिया के साथ शेयर करेंगे स्क्रीन

Poonch Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर के पूंछ में आतंकी हमला, खरगे और राहुल गांधी ने जताया दुख

ED ने आलमगीर आलम के करीबी पर कसा शिकंजा, करोड़ों रुपये बरामद

संजय लीला भंसाली ने 'उस्ताद' Indresh Malik को दिया तोहफा

शादी के बाद वेकेशन मनाते हुए स्पॉट हुईं Taapsee Pannu