डायटीशियन राधिका मंगल
डायटीशियन राधिका मंगल 
राजस्थान

Jaipur: 'मैंने HR से कई बार सैलरी बढ़ाने को कहा...' लिख महिला डायटीशियन ने लगाया मौत को गले

Kunal Bhatnagar

'मुझे जिंदगी से आजादी चाहिए, मुझे किसी से दिक्कत नहीं'... ये लिखकर राजस्थान की राजधानी में 32 साल की डायटीशियन ने मौत को गले लगा लिया। मिली जानकारी के अनुसार जयपुर के प्रताप नगर थाना क्षेत्र में सोमवार की रात एक डायटीशियन विशेषज्ञ ने अपने फ्लैट पर पहुंचकर आत्महत्या कर ली।

HR द्वारा सैलरी नहीं बढ़ाए जाने से थी परेशान

सवाई माधोपुर जिले की रहने वाली राधिका मंगल पिछले ढाई साल से प्रताप नगर के सेक्टर-8 में किराए के फ्लैट में रह रही थी और महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में डायटीशियन के पद पर कार्यरत थी। वहीं, घटनास्थल पर पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होने की बात कही गई है। हालांकि सुसाइड नोट में लड़की ने बताया है कि एचआर द्वारा सैलरी नहीं बढ़ाए जाने से वह परेशान थी।

राधिका का लिखा सुसाइड नोट।

नींद की गोलियां और इंजेक्शन का ओवरडोज लिया

पुलिस का कहना है कि सोमवार रात राधिका ने फ्लैट में नींद की गोलियां और इंजेक्शन का ओवरडोज ले लिया, जिसके बाद वह बेहोश होकर बिस्तर पर गिर पड़ी और देर रात उसकी मौत हो गई।

मकान मालिक ने दरवाजा तोड़ा

इधर सोमवार की रात राधिका के छोटे भाई ने उसे फोन किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिलने पर उसने मकान मालिक को फोन कर राधिका से बात कराने को कहा। इसके बाद मकान मालिक राधिका के फ्लैट पर गए लेकिन जब काफी देर तक कोई आवाज नहीं आई तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी।

उधर, पुलिस ने फ्लैट पर पहुंचकर जब गेट तोड़ा तो अंदर बेड पर राधिका बेहोश पड़ी थी और उसके पास नींद की गोलियों के खाली रैपर पड़े थे। पुलिस तुरंत राधिका को लेकर नारायण अस्पताल पहुंची जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

मुझे किसी से कोई दिक्कत नहीं है और मैं पिछले 5-6 महीने से मेंटल हेल्थ प्रॉब्लम फील कर रही हूं। मैंने एचआर से कई बार सैलरी बढ़ाने के लिए कहा लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ जिसके बाद मैं काफी नेगेटिव सोचने लगी और काम के बाद रोज नींद की गोलियां लेने लगी।
राधिका के सुसाइड नोट में लिखी जानकारी

उत्तराखंड के जंगलों में लगी भीषड़ आग से 3 की मौत, CM धामी ने किया निरीक्षण

Adhyayan Suman ने याद किये स्ट्रगल के दिन, 'पेंटहाउस एक लग्जरी जेल की तरह लगता था'

Big News: राहुल गांधी की इंटरनेशनल बेइज्जती, जिस गैरी कास्परोव को बताया फेवरिट चेस प्लेयर, उन्हीं ने कहा – 'पहले रायबरेली जीत के दिखाओ'

Fake Video: अमित शाह फर्जी वीडियो केस में अब अरुण रेड्डी गिरफ्तार, चलाता है ‘स्पिरिट ऑफ कांग्रेस’ नाम से हैंडल

Zeenat Aman ने जानवरों पर हो रहें अत्याचार को लेकर जताया दुख, को-एक्टर्स से की यह अपील