Photo | PTI
राजस्थान

गहलोत बोले- मेरा इस्तीफा तो परमानेंट सोनिया गांधी के पास: कहा- CM बदलने की अफवाह मत फैलाइए..गवर्नेंस के काम पर फर्क पड़ता है

गहलोत ने कहा- ये अफवाहें बार-बार नहीं आनी चाहिए कि मुख्यमंत्री बदल रहा है...। क्या हो रहा है...? जब मुख्यमंत्री को बदलना होगा तो किसी को कानोंकान भनक तक नहीं लगेगी... और सीएम बदल जाएगा...। आप अफवाहों के झांसे में न आएं...। मैं दो-तीन दिनों से अफवाहें सुन रहा हूं...। फलां यह हो गया..., वो हो गया...।

ChandraVeer Singh

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान में सीएम बदलने की चर्चाओं को अफवाह बताते हुए ध्यान न देने का बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अफवाहें चलती रहती हैं...। आपको उन पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है...। अफवाह यह है कि सरकार बदल रही है..., मुख्यमंत्री बदलेंगे..। निश्चिंत रहना...। मैं वह व्यक्ति हूं..., जब सोनिया गांधी ने मुझे 1998 में मुख्यमंत्री बनने पर तीन बार मुख्यमंत्री बनने का मौका दिया..., तब से मैंने उन्हें अधिकृत कर रखा है... कि वे मुझे कभी भी हटा सकती हैं... क्योंकि मेरा इस्तीफा तो परमानेंट सोनियाजी के पास है...। ये बात गहलोत ने शनिवार को जयपुर में राजस्व सेवा परिषद के सम्मेलन के दौरान कही।

गहलोत के बयान का राजनीतिक अर्थ

गहलोत के बयान को सचिन पायलट के सोनिया गांधी से मिलने के बाद की चर्चाओं के जवाब के तौर पर देखा जा रहा है। जब पायलट से सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद रणनीति या चेहरे में बदलाव के बारे में पूछा गया...। तब पायलट ने कहा था कि इस पर हाईकमान स्तर पर चर्चा की जा रही है...। सचिन के इस स्टेमेंट को राजस्थान में मुखिया के बदलने से जोड़कर देखा जाने लगा। अब सीएम अशोक गहलोत के आज के बयान को पायलट के उस बदलाव की बात का जवाब माना जा रहा है।

अफवाहें बार-बार नहीं आनी चाहिए कि CM बदल रहा है...

गहलोत ने कहा- ये अफवाहें बार-बार नहीं आनी चाहिए कि मुख्यमंत्री बदल रहा है...। क्या हो रहा है...? जब मुख्यमंत्री को बदलना होगा तो किसी को कानोंकान भनक तक नहीं लगेगी... और सीएम बदल जाएगा...। आप अफवाहों के झांसे में न आएं...। मैं दो-तीन दिनों से अफवाहें सुन रहा हूं...। फलां यह हो गया..., वो हो गया...। अफवाहों से लोग भ्रमित हो जाते हैं...। गवर्नेंस पर फर्क पड़ता है। मैं ये बात इसलिए कह रहा हूं... क्योंकि इससे बढ़िया काम करती सरकार अनस्टेबल हो जाती है.... और लोग सोचते हैं कि... कांग्रेस के अंदर ये क्या हो रहा है...।

देश में कांग्रेस को वोट न देने वाला भी चाहता है कि आज कांग्रेस मजबूत हो...

गहलोत ने कहा- वैसे भी आप देख रहे हैं कि कांग्रेस के साथ क्या हो रहा है। जो देश में चिंता का विषय होना चाहिए...। यह देश के लोगों के लिए भी चिंता का विषय होना चाहिए...। कांग्रेस को कभी वोट नहीं देने वाला आम आदमी भी चाहता है कि देश में कांग्रेस मजबूत हो...। देश हित में सोचना चाहिए...। मैं मोदी जी से बार-बार कहता हूं कि कांग्रेस मुक्त भारत की बात करने वाले एक दिन खुद ही मुक्त हो जाएंगे...। कांग्रेस भले ही सत्ता में न रहे, लेकिन आज भी हर गांव गांव में उसका वजूद है। गहलोत ने कहा- 36 कौमों को अपने साथ ले जाने वाले संस्कार बचपन से लेकर चलता आ रहा हूं...। इसलिए लोगों ने तीसरी बार सीएम बनने का मौका दिया है...। मेरी जाति का एक ही विधायक है और आप जानते है वो व्यक्ति कौन है...? वो मैं स्वयं हूं...।

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार