राजस्थान

Hijab Controversy: राजस्थान के मंत्री सालेह मोहम्मद बोले- प्रदेश में घूंघट प्रथा कायम तो देश में हिजाब से परहेज क्यों?

ChandraVeer Singh

कर्नाटक से उपजा हिजाब विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब इसी मुद्दे पर राजस्थान के अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री सालेह मोहम्मद ने पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा कि मुस्लिम बालिकाओं को आजादी दी जानी चाहिए। सालेह मोहम्मद ने शुक्रवार को विधानसभा के बाहर मीडिया के एक सवाल के जवाब में यह बात कही। मंत्री ने कहा कि लोकतंत्र में आपको आजादी मिली है कि आप कैसे जीना चाहते हैं। मैं इस बात के पक्ष में हूं कि आज राजस्थान में घूंघट व्यवस्था है। हिजाब धार्मिक दृष्टि से भी पहना जाता है। हमारे क्षेत्र में कई जगहों पर महिलाएं घूंघट या हिजाब नहीं पहनती हैं। क्योंकि यह आपके ऊपर है कि आप कैसे जीना चाहते हैं।

बीजेपी पर लगाया माहौल खराब करने का आरोप
सालेह मोहम्मद से जब शिक्षण संस्थानों में हिजाब पहनने की अनुमति से जुड़ा सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि आप किसी शिक्षण संस्थान में जा रहे हैं या सरकारी नौकरी, इतनी आजादी होनी चाहिए कि आप खुद को वहां कैसे रखना चाहते हैं। मंत्री सालेह मोहम्मद ने भी भाजपा पर हिजाब विवाद को सांप्रदायिक रंग देकर उन्माद फैलाने का आरोप लगाया।
बीजेपी का पलटवार
मंत्री सालेह मोहम्मद बयान देकर भाजपा के निशाने पर आ गए। पूर्व शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि देश संविधान से चलता है शरीयत से नहीं। देवनानी ने कहा कि लोकतंत्र में छूट है, लेकिन आप इसे घर पर पहनें, बाहर पहनें, लेकिन शिक्षण संस्थानों और सरकारी सेवा सहित अन्य सेवाओं में निर्धारित पोशाक का पालन किया जाना चाहिए।

उत्तराखंड के जंगलों में लगी भीषड़ आग से 3 की मौत, CM धामी ने किया निरीक्षण

Adhyayan Suman ने याद किये स्ट्रगल के दिन, 'पेंटहाउस एक लग्जरी जेल की तरह लगता था'

Big News: राहुल गांधी की इंटरनेशनल बेइज्जती, जिस गैरी कास्परोव को बताया फेवरिट चेस प्लेयर, उन्हीं ने कहा – 'पहले रायबरेली जीत के दिखाओ'

Fake Video: अमित शाह फर्जी वीडियो केस में अब अरुण रेड्डी गिरफ्तार, चलाता है ‘स्पिरिट ऑफ कांग्रेस’ नाम से हैंडल

Zeenat Aman ने जानवरों पर हो रहें अत्याचार को लेकर जताया दुख, को-एक्टर्स से की यह अपील