Rajasthan News: अब राजस्थान में होमगार्ड को गाड़ी चलाकर कुचला  
राजस्थान

Rajasthan News: अब राजस्थान में होमगार्ड को गाड़ी चलाकर कुचला

राजस्थान के दौसा जिले के सिकराय में एक दिल दहला देने वाली वारदात को अंजाम दिया गया. दौसा में बीती रात बदमाशों ने अपनी गाड़ी से पुलिस के गश्ती दल को कुचल दिया, जिसके कारण एक होमगार्ड के जवान की मौत हो गई.

SI News

राजस्थान में अपराधियों के हौंसले इतने बुलंद होते जा रहे हैं कि उन पर लगाम लगाना पुलिस प्रशासन के लिए भी बड़ी चुनौती बनता जा रहा है. राजस्थान  के भरतपुर जिले में बुधवार को एक युवक को ट्रैक्टर से 8 बार कुचलकर मौत के घाट उतारने की घटना पर अभी लोगों का गुस्सा शांत भी नहीं हुआ कि दौसा में भी बदमाशों की ओर से कानून व्यवस्था को चुनौती देने वाला मामला सामने आ गया.

बता दें कि दौसा में बीती रात बदमाशों ने अपनी गाड़ी से पुलिस के गश्ती दल को कुचल दिया, जिसके कारण एक होमगार्ड के जवान की मौत हो गई.

होमगार्ड को कुचल हुआ फरार

इसकी जानकारी एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने मैसेज कर दी। मानपुी डीएसपी दीपक मीणा ने बताया कि सूचना के आधार पर सिकराय कस्बे के मानपुर चौराहे पर बुधवार रात नाकेबंदी की गई थी.

वहां पर तैनात 45 साल के होमगार्ड संतोष मुद्गल ने जब एक अज्ञात कार को रोकने की कोशिश की. लेकिन इसके बावजूद कार चालक संतोष को टक्कर मार कर फरार हो गया। घायल होमगार्ड को नजदीकी अस्पताल से जयपुर रेफर कर दिया गया. जयपुर में ईलाज के दौरान गुरुवार सुबह होमगार्ड की मौत हो गई.

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार