राजस्थान में अपराधियों के हौंसले इतने बुलंद होते जा रहे हैं कि उन पर लगाम लगाना पुलिस प्रशासन के लिए भी बड़ी चुनौती बनता जा रहा है. राजस्थान के भरतपुर जिले में बुधवार को एक युवक को ट्रैक्टर से 8 बार कुचलकर मौत के घाट उतारने की घटना पर अभी लोगों का गुस्सा शांत भी नहीं हुआ कि दौसा में भी बदमाशों की ओर से कानून व्यवस्था को चुनौती देने वाला मामला सामने आ गया.
बता दें कि दौसा में बीती रात बदमाशों ने अपनी गाड़ी से पुलिस के गश्ती दल को कुचल दिया, जिसके कारण एक होमगार्ड के जवान की मौत हो गई.
इसकी जानकारी एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने मैसेज कर दी। मानपुी डीएसपी दीपक मीणा ने बताया कि सूचना के आधार पर सिकराय कस्बे के मानपुर चौराहे पर बुधवार रात नाकेबंदी की गई थी.
वहां पर तैनात 45 साल के होमगार्ड संतोष मुद्गल ने जब एक अज्ञात कार को रोकने की कोशिश की. लेकिन इसके बावजूद कार चालक संतोष को टक्कर मार कर फरार हो गया। घायल होमगार्ड को नजदीकी अस्पताल से जयपुर रेफर कर दिया गया. जयपुर में ईलाज के दौरान गुरुवार सुबह होमगार्ड की मौत हो गई.