राजस्थान

Jaipur News: MLA लाहोटी ने किया बोरिंग का उद्घाटन, कहा- जनता के लिए हमेशा समर्पित

Jaipur News: सांगानेर, श्योपुर रोड स्थित रघुनाथपुरी प्रथम कॉलोनी में विधायक अशोक लाहोटी ने एमएलए कोटे से स्वीकृत बोरिंग का उद्घाटन किया और हर समस्या के समाधान का आश्वासन दिया।

Om Prakash Napit

Jaipur News: सांगानेर के लोकप्रिय विधायक अशोक लाहोटी ने आज शुक्रवार को वार्ड 100 में श्योपुर रोड स्थित कॉलोनी रघुनाथपुरी प्रथम में 80 फिट रोड पर बोरिंग का उद्घाटन किया। विधायक कोटे से स्वीकृत यह बोरिंग कॉलोनी वासियों की पानी की समस्या दूर करने में मील का पत्थर साबित होगा।

इस मौके पर विधायक लाहोटी ने क्षेत्रवासियों को आश्वासन दिया कि वे जब जिस काम के लिए कहेंगे मैं हमेशा हाजिर रहूंगा। उन्होंने इस अवसर पर 80 फिट पर अधूरी पड़ी सड़क के निर्माण की घोषणा की, साथ ही निगम अधिकारियों को फोन कर कचरे की समस्या का तुरंत निस्तारण करने को कहा।

ढोल नगाड़ों के साथ हुआ MLA का आगमन

इसे पहले विधायक अशोक लाहोटी समेत अन्य अतिथियों को माल्यार्पण कर ढोल नगाड़ों के साथ कार्यक्रम स्थल पर लाया गया। क्षेत्र से गुरते समय विधायक ने कचरे एवं सड़क की समस्या देखी तो उनसे रहा नहीं गया। मौके से ही विधायक ने नगर निगम अधिकारियों को फोन पर लताड़ते हुए कचरे की समस्या का तुरंत निस्तारण करने को कहा।

इन्होंने किया अतिथि सत्कार

विधायक अशोक लाहोटी का विकास समिति अध्यक्ष कमल अरोड़ा एवं वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश नापित, मंडल अध्यक्ष श्योपुर जगदीश चंद्रावत का श्योपुर नगर अध्यक्ष विहिप विष्णु शर्मा, शिवप्रसाद विजय, पार्षद मोतीलाल मीणा का भाजपा ओबीसी मोर्चा के पूर्व प्रदेश सदस्य सुखदेव सैन, रामबाबू विजय, महिला मोर्चा शहर शहर मंत्री अंजना सैन का रेखा सैन, माया विजय, वार्ड महामंत्री आनंदी लाल विजयवर्गीय का रामोतार विजयवर्गीय, अरुण साहू, बूथ अध्यक्ष दीपक पराशर का पारस जैन, विक्रम राजावत, महेश छीपा ने स्वागत किया।

उद्घाटन और नाम पट्टिका का अनावरण

अतिथि उद्बोधन के बाद विधायक अशोक लाहोटी ने कॉलोनी की महिला शक्ति से बोरिंग का उद्घाटन करवाया। साथ ही नाम पट्टिका का स्वयं के कर कमलों से अनावरण किया। इसके बाद प्रसादी वितरण किया गया।

ये गणमान्य एवं क्षेत्रवासी रहे मौजूद

आरएसएस पदाधिकारी सुशील चावला, विकास समिति अध्यक्ष कमल अरोड़ा, वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश नापित, भाजपा पदाधिकारी सुखदेव सैन, विहिप पदाधिकारी विष्णु शर्मा, रामोतार विजय, शिवप्रसाद विजय, रामबाबू विजय, राकेश पाटीदार, पारस जैन, जगन्नाथ प्रजापत, विष्णु प्रजापत, विक्रम राजावत, मोहन सैन, अरुण साहू, गणेश मौर्य, नरोत्तम सविता, दीपक सविता, बनवारी सविता, मांगीलाल, राजेंद्र शर्मा, महेश, अंजना सैन, मुस्कान, रेखा नापित, माया विजय, रेखा सैन, सुनीता सैन, संतोष प्रजापत, शशि नईवाल, रेखा कुमावत, रिंकू जैन, विष्णु राजावत, सोनू साहू, स्वेता मौर्य, संतोष, विद्या समेत समस्त क्षेत्रवासी।

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार