राजस्थान

Kota Big News: सरकारी स्कूल में चल रही थीं धर्मांतरण और जिहादी गतिविधियां, 3 शिक्षक सस्पेंड

Om Prakash Napit

Conspiracy of Conversion in Kota Government School: जिले के सांगोद क्षेत्र के खजूरी में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ओदपुर में लव जिहाद, धर्मांतरण और इस्लामिक जिहादी गतिविधियों का षड्यंत्र चल रहा था। स्कूल के कुछ शिक्षक ही इस खेल में शामिल थे। जबरदस्ती नमाज भी पढ़ाई जा रही थी। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के आदेश के इस काम में लिप्त तीन शिक्षकों पर कार्रवाई कर विभाग ने एक शिक्षिका और दो शिक्षकों को निलंबित कर दिया। तीनों का मुख्यालय बीकानेर किया गया है।

ओदपुर खजूरी स्कूल का मामला

सर्व हिंदू समाज की ओर से मिली शिकायत के बाद शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने शुक्रवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ओदपुर खजूरी के आरोपी 3 शिक्षकों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया। मंत्री के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए शिक्षा विभाग ने तीनों शिक्षकों को लव जिहाद, धर्मांतरण और इस्लामिक जिहादी गतिविधियों में लिप्त होने की शिकायत मिलने पर यह कड़ी कारवाई की। मंत्री ने बयान जारी कर कहा इन शिक्षकों को बीकानेर भेजा दिया गया है। आगे भी कठोर कारवाई करते हुए बर्खास्त किए जाएंगे।

हिंदू छात्र की टीसी में लिखा मुस्लिम, पढ़ा रहे थे नमाज

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने अपने बयान में कहा कि एक छात्र की टीसी में हिंदू होने के बावजूद इस्लाम लिख दिया गया था। हिंदू लड़कियों को नमाज पढ़ाई जा रही थी। इस तरह की बात सामने आई हैं। ऐसा सामने आने पर तीनों शिक्षकों के खिलाफ मैंने कठोर कारवाई का मन बना लिया है। अब आगे की जांच कराकर तीनों को बर्खास्त कराया जाएगा।

दिलावर बोले- हो रही थी खतरनाक साजिश

विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ओदपुर खजूरी में तीनों शिक्षकों पर लव जिहाद, धर्मांतरण और इस्लामिक जिहादी गतिविधियों में लिप्त होने की शिकायत मिली थी, इइसके बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया। निलंबित किए गए शिक्षकों के नाम शबाना, फिरोज खान, मिर्जा मुजाहिद हैं। शिक्षा मंत्री ने कहा कि स्कूल में धर्मांतरण और लव जिहाद की खतरनाक साजिश हो रही थी।

Cannes 2024: Kiara Advani ने व्हाइट स्लिट गाउन में दिखाई सिजलिंग अदाएं

Cannes 2024: Urvashi Rautela ने कान फिल्म फेस्टिवल में बिखेरा जलवा

चांद पर ट्रेन चलाएगा NASA , तैयार हुआ पूरा खाका

DD News: ‘कलावा स्क्रीन पर नहीं दिखना चाहिए’, जानें UPA शासन में पत्रकारों को कैसे हड़काते थे दूरदर्शन के अफसर

AAP News: नवीन जयहिंद का दावा- "स्वाति मालीवाल की जान को खतरा... साजिश के तहत हुआ CM के घर हमला"