राजस्थान

Rajasthan: G Club जयपुर में फायरिंग; लारेंस गैंग ने ली जिम्मेदारी, सोशल मीडिया पर लिखा- याद रखना सबका नंबर आएगा

Kunal Bhatnagar

राजस्थान के जयपुर स्थित जवाहर सर्किल थाना क्षेत्र में G Club में देर रात बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। घटना की जानकारी मिलने पर जवाहर सर्किल थाना पुलिस मौके पर पहुंची। इससे पहले बदमाश मौके से फरार हो गए। पुलिस को मौके से 17 से ज्यादा खोखे मिले हैं। फायरिंग की सूचना मिलने के बाद देर रात जयपुर शहर में ए श्रेणी की नाकाबंदी कर दी गई। घटना रात करीब 12 बजे की है।

तीन लोगों ने की अंधाधुंध फायरिंग

बदमाश पहले कार से जी क्लब पहुंचे। फिर वहां से चले गए। कुछ ही देर में एक बाइक पर तीन बदमाश आए। अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग के बाद ये सभी बदमाश मौके से फरार हो गए। पुलिस ने देर रात तक शहर में कड़ी नाकाबंदी कर दी, लेकिन अभी तक कोई बदमाश पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है।

लॉरेंस बिश्नोई गैंग के रितिक बॉक्सर ने ली जिम्मेदारी

जी क्लब में हुई फायरिंग की जिम्मेदारी ऋतिक बॉक्सर ने ली है। ऋतिक बॉक्सर ने अपने सोशल मीडिया पेज पर लिखा है कि राम-राम जयपुर। जी क्लब जयपुर में हुई फायरिंग ऋतिक बॉक्सर अनमोल बिश्नोई (लॉरेंस बिश्नोई गैंग) ने की थी। याद रखना सबका नंबर आएगा....

ऋतिक के संभावित ठिकानों पर छापेमारी

इसके बाद से पुलिस ऋतिक बॉक्सर की तलाश में जुट गई है। पुलिस ऋतिक के संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। हालांकि अभी तक फायरिंग में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

जयपुर में पहली बार इतने राउंड फायरिंग हुई

जयपुर कमिश्नरेट के इतिहास में पहली बार एक साथ इतने राउंड फायरिंग हुई है। बदमाश फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए। ये बदमाश लॉरेंस गैंग के सदस्य बताए जा रहे हैं। इनकी तलाश में पुलिस की अलग-अलग टीमें बनाई गईं, लेकिन अभी तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है।

1 करोड़ रुपये नहीं दिए तो भविष्य में बड़ी घटना...

मीडिया रिपोर्ट की माने तो जी क्लब के सुरक्षा प्रभारी राजेंद्र सिंह ने बताया- जिस समय बदमाश फायरिंग कर रहे थे। वह मौके पर मौजूद रहे। फायरिंग के बाद बदमाशों ने एक कागज परिसर में फेंक दिया। दोनों ने मिलकर कहा- अगर 1 करोड़ रुपये नहीं दिए तो भविष्य में बड़ी घटना हो सकती है। यह बदमाश खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बता रहा थे। पर्ची पुलिस को दे दी गई है, जिस पर पुलिस जांच कर रही है।

अभी तक बदमाश की गिरफ्तारी नहीं

जवाहर सर्किल सीआई सुरेंद्र सैनी ने कहा- घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया है। साथ ही पूरे शहर में इस श्रेणी की नाकेबंदी कर दी गई, हालांकि अभी तक किसी भी प्रकार के बदमाश की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। कुछ बदमाशों ने खुद से अपराध करने की जानकारी सोशल मीडिया पर दी है।

EVM से हुए पहले चुनाव को सुप्रीम कोर्ट ने क्यों किया रद्द, जानें पूरा मामला

हॉलीवुड में शुरुआती संघर्ष पर छलका Priyanka Chopra का दर्द, कहा वो था डरावने अनुभव

मां बनने के बाद सदमे में चली गई थी Sonam Kapoor, पति के साथ बदल जाता है रिश्ता

संदेशखाली में जमीन के अंदर से मिला हथियारों का जखीरा, TMC ने चुनाव आयोग से की शिकायत

मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, दो जवान हुए शहीद