26 अगस्त होने हैं छात्रसंघ चुनाव
26 अगस्त होने हैं छात्रसंघ चुनाव  
राजस्थान

राजस्थान में छात्रसंघ चुनावः एक साथ चुनाव और एडमिशन, विश्वविद्यालयों के लिए मिशन

Ravesh Gupta

राजस्थान में छात्रसंघ चुनावः राज्य में दो साल बाद छात्रसंघ चुनाव का बिगुल एक बार फिर बज गया है। सीएम अशोक गहलोत की घोषणा के बाद उच्च शिक्षा विभाग ने शुक्रवार को चुनाव कार्यक्रम जारी कर दिया। छात्रसंघ चुनावों की घोषणा होने के बाद से ही छात्र काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं।

इधर विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में चुनावी हलचल शुरू हो गई है। सरकार के कार्यक्रम के अनुसार प्रदेश में 26 अगस्त को सुबह आठ बजे से दोपहर एक बजे तक मतदान होगा। अगले ही दिन 27 अगस्त को मतगणना और परिणामों की घोषणा होगी।

बता दें कि इससे पहले सत्र 2019-20 में छात्रसंघ चुनाव हुए थे। दो वर्ष से कोरोना के कारण चुनाव नहीं हुए। छात्र संगठनों की ओर से चुनाव कराने की मांग सरकार से की जा रही थी।

इधर कई विश्वविद्यालयों में अभी तक प्रवेश प्रक्रिया बाकी है जो कि 15 अगस्त तक चलने की संभावना है। ऐसे में विश्वविद्यालयों के मैनेजमैंट के लिए एडमिशन और चुनाव एक साथ कराना बड़ी चुनौती साबित हो सकती है।

चुनाव v/s एडमिशन

सरकार के कार्यक्रम के अनुसार छात्रसंघ चुनाव में एक महीना भी शेष नहीं है। इधर, राज्य के अधिकतर विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में यूजी और पीजी में प्रवेश जारी है। सीबीएसई परिणाम में देरी से स्नातक प्रथम वर्ष प्रवेश में में 10 दिन लगेंगे। 15 अगस्त से पहले प्रवेश प्रक्रिया पूरी करना विवि के लिए चुनौती है।

राजस्थान यूनिवर्सिटी

  • 3 से 10 अगस्त तक पीजी की प्रवेश परीक्षा

  • 13 अगस्त को लॉ की यूलेट प्रवेश परीक्षा

  • चार अगस्त को निकलेगी यूजी की प्रथम लिस्ट

  • अभी तक नहीं हुई पीजी सैकंड और चौथे सेमेस्टर की परीक्षा

  • अभी चल रही हैं एलएलबी की परीक्षाएं

मोहन लाल सुखाड़िया विवि

मोहन लाल सुखाड़िया विवि
  • 15 अगस्त तक प्रवेश प्रक्रिया

  • 50 से 60 फीसदी प्रवेश दिए जा चुके हैं

जय नारायण व्यास विवि

  • स्नातक प्रथम वर्ष की प्रवेश प्रक्रिया जारी, आवेदन की अंतिम तिथि 2 अगस्त है

  • पहली सूची 15 अगस्त तक।

  • स्नातक अंतिम वर्ष का कोई परिणाम नहीं आया है।

चुनाव के बारे में किसने क्या कहा ?

26 अगस्त को छात्रसंघ चुनाव की घोषणा तो सरकार ने कर दी, लेकिन आधे छात्रों का भी न एडमिशन हुआ है, न ही रिजल्ट का पता है। जब छात्र भाग ही नहीं लेंगे तो कैसा चुनाव ?
रामचरण बोहरा, सांसद जयपुर शहर
सभी विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों के छात्रों से जो भी सुझाव आएंगे। उसी अनुसार सरकार से छात्रहित में मांग की जाएगी।
अभिषेक चौधरी, प्रदेशाध्यक्ष एनएसयूआई
आधी-अधूरी तैयारी के साथ घोषणा कर दी। इतने कम समय में तैयारी कैसे होगी। इसका एबीवीपी विरोध करेगी।
हुश्यार सिंह मीणा, राष्ट्रीय मंत्री, एबीवीपी

कब क्या होना है ?

  • 18 अगस्त: मतदाता सूचियों का प्रकाशन

  • 20 अगस्त: अंतिम मतदाता सूची जारी होगी

  • 22 अगस्त: नामांकन दाखिल, नामांकन पत्र की जांच और आपत्तियां ।

  • 23 अगस्त: अंतिम नामांकन सूची का प्रकाशन

  • 23 अगस्त: उम्मीदवार नाम वापस ले सकेंगे।

  • 26 अगस्तः मतदान सवेरे 8 से दोपहर 1 बजे तक।

  • 27 अगस्तः मतगणना और परिणामों की घोषणा।

शादी के बाद वेकेशन मनाते हुए स्पॉट हुईं Taapsee Pannu

उत्तराखंड के जंगलों में लगी भीषड़ आग से 3 की मौत, CM धामी ने किया निरीक्षण

Adhyayan Suman ने याद किये स्ट्रगल के दिन, 'पेंटहाउस एक लग्जरी जेल की तरह लगता था'

Big News: राहुल गांधी की इंटरनेशनल बेइज्जती, जिस गैरी कास्परोव को बताया फेवरिट चेस प्लेयर, उन्हीं ने कहा – 'पहले रायबरेली जीत के दिखाओ'

Fake Video: अमित शाह फर्जी वीडियो केस में अब अरुण रेड्डी गिरफ्तार, चलाता है ‘स्पिरिट ऑफ कांग्रेस’ नाम से हैंडल