राजस्थान

Rajasthan: पुलिस ने भांजी बेरोजगारों पर लाठियां, उपेन हिरासत में, गहलोत सरकार पर युवा हमलावर

अजमेर में मंगलवार को प्रदर्शन कर रहे बेरोजगारों को पुलिस ने लाठियां भांजकर खदेड़ा। इस दौरान राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव सहित एक युवक को गिरफ्तार किया गया। अब सोशल मीडिया पर उपेन याहव को रिहा करने की मांग की जा रही है।

Kunal Bhatnagar

अजमेर में मंगलवार को प्रदर्शन कर रहे बेरोजगारों को पुलिस ने लाठियां भांजकर खदेड़ा। इस दौरान राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव सहित एक युवक को गिरफ्तार किया गया।

दरअसल, अपनी मांगों को लेकर बेरोजगार युवक राजस्थान लोक सेवा आयोग के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे। बेरोजगारों की मांग थी कि पेपर लीक मामले की जांच सीबीआई से कराई जाए। साथ ही स्कूल लेक्चरर परीक्षा का रिजल्ट जारी किया जाए।

उपेन यादव के नेतृत्व में आरपीएससी में एकत्र हुए थे बेरोजगार

राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव के नेतृत्व में बेरोजगार आरपीएससी में एकत्र हुए थे। मांगों को लेकर बेरोजगार युवाओं ने आरपीएससी के बाहर प्रदर्शन किया। नारेबाजी के दौरान पुलिस ने लाठी चार्ज कर के युवकों को खदे दिया। इस दौरान उपेन यादव को हिरासत में ले लिया गया।

धारा 144 का हवाला देते हुए लाठियां चलाईं

बता दें कि बेरोजगार युवक सुबह करीब 11.30 बजे आरपीएससी पहुंचा था। पुलिस जाब्ता पहले से ही तैनात थी। आरपीएससी का गेट बंद था। बेरोजगार युवाओं की भीड़ जुटती रही। जो आरपीएससी की ओर बढ़ने लगी। यहां जमकर नारेबाजी हुई। करीब 12 बजे पुलिस ने धारा 144 का हवाला देते हुए लाठी चार्ज कर दी।

सोशल मीडिया पर देखे बेरोजगारों की प्रतिक्रिया

सोशल मीडिया पर उठी उपेन यादव को रिहा करने की मांग

नारेबाजी के दौरान पुलिस ने लाठी चार्ज कर के युवकों को खदेड़ दिया। इस दौरान उपेन यादव को हिरासत में ले लिया गया। हिरासत में लेने के बाद सोशल मीडिया पर राजस्थान की कांग्रेस सरकार के खिलाफ युवाओं का गुस्सा फूट रहा है और सोशल मीडिया पर उपेन यादव को रिहा करने की मांग की जा रही है।

सरकार जांच नहीं कर पा रही है तो सीबीआई को जांच सौंपी जाए

उपेन यादव ने प्रर्दशन के दौरान कहा- पेपर लीक मामले में कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं हुई। युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। सरकार के खिलाफ गुस्सा है। अब चुनाव है। नेताओं का भविष्य हमारे हाथ में है। चार साल तक सभी ने उन पर भरोसा किया। न्याय नहीं मिला तो वोट का नुकसान होगा। अगर सरकार जांच नहीं कर पा रही है तो सीबीआई को जांच सौंपी जाए।

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार