राजस्थान

Rajasthan: चर्च में कराई प्रार्थना, VHP का आरोप- धर्म के खिलाफ इस तरह का व्यवहार; स्कूल में हंगामा

Kunal Bhatnagar

जोधपुर शहर में स्कूली बच्चों को चर्च ले जाने को लेकर विवाद हो गया। इस पर विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं और अभिभावकों ने आपत्ति जताई और विरोध भी किया। इधर, मामला बढ़ता देख प्रबंधन ने माफी मांगी और माना कि वे बिना अनुमति के बच्चों को चर्च ले गए थे। अब से बिना प्रबंधन की अनुमति के ऐसा कुछ भी नहीं किया जाएगा।

क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार जोधपुर की पहला पुलिया पर महेश शिक्षण संस्थान का महेश पब्लिक नाम से स्कूल है। स्कूली बच्चों को सरदारपुरा के एक चर्च में घुमाने ले गए। इसकी जानकारी होने पर विहिप कार्यकर्ता व कुछ बच्चों के अभिभावक स्कूल पहुंचे।

बच्चों से चर्च में प्रार्थना कराई गई

विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि इस दौरान उनसे चर्च में प्रार्थना कराई गई। इधर अभिभावकों ने बताया कि उनकी मर्जी के बिना बच्चों को चर्च ले जाया गया जो उनके धर्म के खिलाफ है। इसी बात को लेकर विवाद हुआ और विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने स्कूल में हंगामा किया।

स्कूल में जमकर विरोध

इधर, महेश पब्लिक स्कूल की ओर से ऐसा होने पर अभिभावक भड़क गए। स्कूल में जमकर विरोध किया। सूचना मिलने पर देव नगर थानाध्यक्ष जय किशन सोनी भी मौके पर पहुंचे और हंगामा कर रहे विहिप नेताओं व अभिभावकों को समझाने का प्रयास किया। इसके बाद स्कूल प्रशासन द्वारा भविष्य में बिना अनुमति ऐसा नहीं करने के लिखित आश्वासन के बाद ही अभिभावक व विश्व हिंदू परिषद के नेता शांत हुए।

धर्म के खिलाफ इस तरह का व्यवहार VHP नहीं सहन करेगी

जानकारी के अनुसार स्कूल के 600-700 बच्चों को सरदारपुरा स्थित चर्च ले जाया गया। उनसे वहां पर प्रार्थना भी कराई गई। VHP के एक स्थानीय नेता ने मीडिया बात करते हुए कहा कि धर्म के खिलाफ इस तरह का व्यवहार विश्व हिंदू परिषद कभी बर्दाश्त नहीं करेगी। इधर मामले को बढ़ता देख महेश स्कूल के प्राचार्य की ओर से पत्र जारी किया गया।

प्रिंसिपल ने गलती स्वीकार की

प्रिंसिपल ने गलती स्वीकार करते हुए लिखा है कि कुछ छात्रों को सह-शैक्षणिक गतिविधि के तहत चर्च के दौरे के लिए ले जाया गया था। इसमें माता-पिता की अनुमति नहीं ली गई थी। भविष्य में बिना अभिभावकों की अनुमति के इस तरह का दौरा नहीं किया जाएगा।

Cannes 2024: Urvashi Rautela ने कान फिल्म फेस्टिवल में बिखेरा जलवा

चांद पर ट्रेन चलाएगा NASA , तैयार हुआ पूरा खाका

DD News: ‘कलावा स्क्रीन पर नहीं दिखना चाहिए’, जानें UPA शासन में पत्रकारों को कैसे हड़काते थे दूरदर्शन के अफसर

AAP News: नवीन जयहिंद का दावा- "स्वाति मालीवाल की जान को खतरा... साजिश के तहत हुआ CM के घर हमला"

कोलिहान खदान में 1875 फीट नीचे गिरी लिफ्ट, किसी के टूटे हाथ, तो किसी के सिर में आईं चोट