Protest in Bharatpur: आरक्षण की मांग को लेकर राजस्थान के भरतपुर में लोगों का प्रदर्शन शनिवार को भी जारी है, जिसकी वजह से माहौल बिगड़ा देख जिला प्रशासन ने शनिवार रात 12 बजे तक के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी है।
संघर्ष समिति के मीडिया प्रभारी डीके कुशवाहा ने बताया कि शुक्रवार देर शाम को जयपुर आगरा हाईवे पर अरोदा के पास सड़क जाम किया गया है। समाज की मांग है कि गिरफ्तार किए गए लोगों को सशर्त रिहा किया जाए। कुशवाहा ने संभावना जताई है कि शनिवार दोपहर तक आंदोलन स्थल पर समाज के लोगों की संख्या बढ़ सकती है।
बता दें सैनी समाज आरक्षण संघर्ष समिति के प्रदेश संयोजक मुरारी लाल सैनी समेत 26 लोगों की गिरफ्तारी के विरोध और विभिन्न मांगों को लेकर शुक्रवार रातभर आंदोलनकारी हाईवे पर डटे रहे। मौके पर शुक्रवार सुबह से ही भारी पुलिस बल तैनात है। प्रशासनिक अधिकारी लगातार समाज के प्रतिनिधि मंडल से वार्ता कर समझाइश का प्रयास कर रहे हैं।
जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने बताया कि गतिरोध को देखते हुए शनिवार रात 12 बजे तक के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद करने के आदेश दिए गए हैं। इससे पहले शुक्रवार देर शाम को फुले आरक्षण समिति के कई जिलों के प्रतिनिधियों को बुलाकर कलेक्ट्रेट में वार्ता की गई। चर्चा के बाद इस प्रतिनिधिमंडल को मुरारी लाल सैनी से भी मिलवाया गया।
समझाइश के बाद कुछ बिन्दुओं पर सहमति बनी, जिनको लेकर शुक्रवार देर रात को यह प्रतिनिधिमंडल धरना स्थल से रवाना हुआ। प्रशासन ने शुक्रवार से ही आंदोलन को यातायात को डायवर्ट कर दिया। जयपुर से भरतपुर आने वाले वाहन वाया नदबई एवं भरतपुर से जयपुर जाने वाले वाहन वाया बयाना डायवर्ट किया गया है।
कलेक्टर आलोक रंजन ने बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग को आंदोलनकारियों की ओर से बीते साल दिए गए मांग पत्र और अन्य मांगों के संबंध में कार्रवाई के लिए कहा गया है। सरकार की ओर से सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के मंत्री टीकाराम जूली ने भी वीडियो जारी कर वार्ता के लिए बुलाया, जिसके लिए प्रशासन की ओर से प्रयास किया जा रहा है। जिला पुलिस प्रशासन समाज के सभी व्यक्तियों और सरकार के उच्च अधिकारियों के संपर्क में रहकर समस्या का समाधान करने का प्रयास कर रहे हैं।
डीके कुशवाहा ने बताया कि समाज की कुशवाहा, शाक्य मौर्य, हिन्दू समाज, काछी के लिए राज्य लवकुश कल्याण बोर्ड गठन, काछी, सैनी, कुशवाहा, माली आदि समाज के लिए 12 प्रतिशत आरक्षण और राज्य में लवकुश छात्रावास निर्माण की मांग है।