राजस्थान

Rajasthan: ज्योतिष के अनुसार राजस्थान में बनेगी भाजपा की सरकार, डोटासरा की बढ़ेंगी दिक्कतें?

Om Prakash Napit

Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान विधानसभा के परिणामों को लेकर तरह-तरह के अनुमान लगाए जा रहे हैं। ज्योतिषाचार्य भी राजनेताओं की कुंडली खंगाल कर भविष्यवाणी कर रहे हैं।

ज्योतिषाचार्य बंशीलाल शास्त्री के अनुसार इस बार भाजपा अपनी सरकार बना सकती है। उन्होंने प्रधानंत्री मोदी, मुख्यमंत्री गहलोत समेत राष्ट्रीय पार्टियों के दो बड़े नेता कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी को लेकर भी भविष्यवाणी की है।

पूर्ण बहुमत मिल सकता है भाजपा को

ज्योतिष के अनुसार ग्रहों की दशा भाजपा के बड़े नेताओं की हित में है, लेकिन फिलहाल पूर्ण रूप से इस परिणाम को सटीक नहीं माना जा सकता। मुख्यमंत्री के ग्रहों में संघर्ष है, लेकिन मुश्किलों के बाद उनके पक्ष में फैसले हो सकते हैं। मोदी के सितारे प्रबल होने से यहां सत्ता परिवर्तन होने के प्रबल योग बन रहे हैं। भाजपा पूर्ण बहुमत हासिल करने में सफल होती दिख रही है।

पीएम मोदी की कुंडली में बेहतर संयोग

ज्योतिषाचार्य के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कुंडली में बेहतर संयोग बने हुए हैं। मोदी की कुंडली में वृश्चिक लग्न और सिंह नवमांश के कई सुंदर राजयोग चल रहे है। रूचक योग, महालक्ष्मी योग, गज केसरी योग, नीच भंग राजयोग, कुल दीपक योग, केदार योग, कल्प द्रुम योग, वशिष्ठ योग, वेशी योग, शंख योग, अमर योग, भेरी योग, पर्वत योग, काहल योग और अखंड साम्राज्य योग प्रधान मंत्री की कुंडली में प्रवेश किए हुए हैं। इस हिसाब से मोदी को परिश्रम तो करना पड़ेगा, लेकिन फैसला हित में रह सकता है।

गहलोत को आएगी दिक्कत

ज्योतिषाचार्य के अनुसार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मिथुन लग्न और मकर नवमांश की कुंडली है। हंस योग, सुनफा योग, पर्वत योग, अमल कीर्ति योग, गजकेसरी योग और वरिष्ठ योग जैसे सुंदर योग भी हैं। लेकिन गहलोत की कुंडली में राहु की महादशा भी चल रही है। गुरु का अंतर चलने के कारण गहलोत को संघर्ष करना पड़ सकता है। इन्ही ग्रहों के बिगड़ने से सरकार रिपीट होने में दिक्कतें आ सकती हैं।

डोटासरा की बढ़ सकती हैं दिक्कतें

ज्योतिषाचार्य के अनुसार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के अभी गोचर कुंडली में शनि की साढ़े साती चल रही है। इस कारण से डोटासरा की दिक्कतें बढ़ सकती हैं। मतदान के दिन 25 नवंबर को उनके चंद्रमा पराक्रम स्थान में पराक्रम की वृद्धि करने वाले रहे। सूर्य, मंगल, बुध भी दशम में उत्तम राजयोग बनाने वाले रहेंगे। इस अनुसार कांग्रेस के लिए परिणाम उलटे पड़ते नज़र आ रहे हैं।

सीपी जोशी के लिए राजयोग

ज्योतिषाचार्य शास्त्री के अनुसार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी की गोचर कुंडली में 25 नवंबर को षष्ठ भाव में सूर्य, मंगल, बुध बैठ गए है। भाग्य स्थान में शनि दशम स्थान में राहु और एकादश स्थान में चंद्र गुरु का गज केसरी नामक सुन्दर राजयोग बनेगा। इस संयोग को काफी शुभ माना जा रहा है। जोशी के भाग्य अनुसार फैसले उनके हित में रहेंगे।

Tamanna Bhatia यहां करती है इन्वेस्ट, करोड़ों का टर्नओवर

TCS के कर्मचारियों को इनकम टैक्स का झटका, लाखों का थमाया नोटिस

रोजाना काजल का करती हैं इस्तेमाल, तो हो जाएं सावधान

CPM नेता सीताराम येचुरी का निधन, लंबे समय से थे बीमार

Tungnath जाने का बना रहे प्लान, तो जान ले ये बातें