राजस्थान

Rajasthan: पाकिस्तान से आए ​हिंदू शरणार्थियों के घरों पर फिर चला बुलडोजर... गहलोत सरकार पर खड़े हो रहे सवाल

Om prakash Napit

Rajasthan News: राजस्थान के जैसलमेर में एक बार फिर से पाकिस्तान से आए हिंदुओं के घरों पर बुलडोजर चला है। बच्चों समेत 150 से ज्यादा लोग बेघर हो गए है। अब वे सब खुले आसमान के नीचे तपती धूप में रहने को मजबूर हो गए है।

जैसलमेर के नगर विकास न्यास ने अमर सागर पंचायत की जमीन से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई मंगलवार को शुरू हुई थी। जैसलमेर के अमर सागर क्षेत्र में रह रहे पाकिस्तान से आए हिंदुओं के मकानों के साथ यह कोई पहली घटना नही है।

बता दें इससे पहले भी पाकिस्तान में अत्याचारों और प्रताड़ना से परेशान होकर भारत आए पाकिस्तान विस्थापित हिंदुओं के आशियाने पर भी कुछ दिन पहले जोधपुर में बुलडोजर चलाया गया था। अप्रैल 2023 में जोधपुर में हिंदुओं के घरों को बुलडोजर की मदद से गिरा दिया गया था। जहां 400 बीघा जमीन पर अवैध अतिक्रमण बताते हुए 70 मकान समेत 200 अवैध निर्माण हटाए गए थे।

पैसा लेकर कब्जा दिलाने का खुलासा

जोधपुर के चौखा इलाके में सरकारी जमीन पर पैसा लेकर कब्जा दिलाने के मामले का भी खुलासा हुआ है। पाकिस्तान विस्थापितों का कहना है कि उन्होंने पैसा देकर यहां जमीन खरीदी थी। उसके बाद उन्होंने यह निर्माण कराया था। अतिक्रमण हटाने के दौरान स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया था। प्रशासन की इस कार्रवाई का हिंदू महिलाओं ने विरोध भी किया था।

लेकिन, भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे प्रशासन की टीम ने इनके घरों को गिरा दिया था। अब इस भीषण गर्मी में इन लोगों के सिर पर कोई छाया नहीं है। महिलाओं का रो-रोकर बुरा हाल है, सड़क पर सामान बिखरा पड़ा है और इनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है।

EVM से हुए पहले चुनाव को सुप्रीम कोर्ट ने क्यों किया रद्द, जानें पूरा मामला

हॉलीवुड में शुरुआती संघर्ष पर छलका Priyanka Chopra का दर्द, कहा वो था डरावने अनुभव

मां बनने के बाद सदमे में चली गई थी Sonam Kapoor, पति के साथ बदल जाता है रिश्ता

संदेशखाली में जमीन के अंदर से मिला हथियारों का जखीरा, TMC ने चुनाव आयोग से की शिकायत

मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, दो जवान हुए शहीद