राजस्थान

Rajasthan: वीरांगनाओं का अपमान.. राजस्थान में घमासान; पुलिस-भाजपा कार्यकर्ताओं में झड़प

Kuldeep Choudhary

Rajasthan: वीरांगनाओं और बीजेपी सांसद किरोड़ी लाल मीणा से बदसलूकी को लेकर पूरे राजस्थान में जमकर विरोध प्रदर्शन हो रहा है।

शनिवार सुबह जयपुर में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मुख्यालय के बाहर नेताओं-कार्यकर्ताओं ने सभा की और मुख्यमंत्री आवास की ओर कूच की।

पार्टी मुख्यालय से सहकार भवन की ओर निकले सैकड़ों कार्यकर्ताओं को जब पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो दोनों ओर से जबरदस्त धक्का-मुक्की हुई। इस बीच कुछ कार्यकर्ताओं ने पुलिस की गाड़ी पर पथराव भी किया है।

सतीश पूनिया हाय-हाय.. के लगे नारे
प्रदर्शन के दौरान भाजपा में एक बार फिर गुटबाजी सामने आ गई। कुछ कार्यकर्ताओं ने प्रदेशाध्यक्ष 'सतीश पूनिया हाय-हाय' के नारे लगाए। वहीं प्रदेशाध्यक्ष समर्थकों ने 'पूनिया जिंदाबाद' के नारे लगाए।

विरोध-प्रदर्शन की तस्वीरें..

उत्तराखंड के जंगलों में लगी भीषड़ आग से 3 की मौत, CM धामी ने किया निरीक्षण

Adhyayan Suman ने याद किये स्ट्रगल के दिन, 'पेंटहाउस एक लग्जरी जेल की तरह लगता था'

Big News: राहुल गांधी की इंटरनेशनल बेइज्जती, जिस गैरी कास्परोव को बताया फेवरिट चेस प्लेयर, उन्हीं ने कहा – 'पहले रायबरेली जीत के दिखाओ'

Fake Video: अमित शाह फर्जी वीडियो केस में अब अरुण रेड्डी गिरफ्तार, चलाता है ‘स्पिरिट ऑफ कांग्रेस’ नाम से हैंडल

Zeenat Aman ने जानवरों पर हो रहें अत्याचार को लेकर जताया दुख, को-एक्टर्स से की यह अपील