राजस्थान

Rajasthan News: सीएम गहलोत ने कहा, 'दो माह पहले तय हों टिकट, जीतने वालों का ही किया जाए समर्थन'

Om Prakash Napit

Rajasthan Political News: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में कांग्रेस की सत्ता वापसी के लिए युवाओं के साथ सीनियर नेताओं को भी संदेश दिया। उन्होंने युवा नेताओं से कहा कि चुनाव में आपको अपना हक मांगना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस को राज्य में केवल जीतने योग्य उम्मीदवारों का समर्थन करना चाहिए।

गुरुवार को राजस्थान यूथ कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में सीएम गहलोत ने युवाओं को धैर्य की सीख देते हुए कहा कि यदि पार्टी टिकट रोकने का फैसला करती है तो आपको निराशा हो सकती है, लेकिन यदि आप संयम बनाए रखते हैं और आगे बढ़ते हैं, तो आप राजनीति में सफल होंगे। इस साल के अंत में राज्य में विधानसभा चुनाव होंगे।

जीतने योग्य को ही मिले टिकट

अशोक गहलोत ने कहा, अगर हमें चुनाव जीतना है तो जीतने योग्य उम्मीदवारों को ही टिकट दिया जाना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा, हमने (राज्य प्रभारी सुखजिंदर रंधावा) को भी सूचित कर दिया है कि चुनाव से दो महीने पहले यह तय किया जाना चाहिए कि टिकट किसे मिलेगा। बैठक में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सहित अन्य कई हस्तियां शामिल हुईं।

बताया कांग्रेस में संगठनों का महत्व

मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पार्टी के अग्रिम संगठनों की भूमिका का भी ज़िक्र किया। उन्होंने कहा कि सेवादल, यूथ कांग्रेस और एनएसयूआई के बिना कांग्रेस कुछ नहीं है।

हारी हुई सीटों पर दूसरों को मौका

सीएम अशोक गहलोत ने ये कहा कि 100 सीटे तो वैसी ही हम लोग हारे हुए हैं, वो खाली पड़ी है. हमारे विधायक खुद बोल रहे हैं कि मैं नहीं जीत पा रहा हूं। ऐसे में उनसे पूछेंगे की बताओ किसको मौका देना चाहिए।

द्वारा: मोहित

Cannes 2024: Urvashi Rautela ने कान फिल्म फेस्टिवल में बिखेरा जलवा

चांद पर ट्रेन चलाएगा NASA , तैयार हुआ पूरा खाका

DD News: ‘कलावा स्क्रीन पर नहीं दिखना चाहिए’, जानें UPA शासन में पत्रकारों को कैसे हड़काते थे दूरदर्शन के अफसर

AAP News: नवीन जयहिंद का दावा- "स्वाति मालीवाल की जान को खतरा... साजिश के तहत हुआ CM के घर हमला"

कोलिहान खदान में 1875 फीट नीचे गिरी लिफ्ट, किसी के टूटे हाथ, तो किसी के सिर में आईं चोट