राजस्थान

Rajasthan News: ये लॉकर उधेड़ेंगे कांग्रेस की बखिया! निकलने लगा माल, खुलेंगे कई राज?

Om Prakash Napit

Income Tax Raids in Jaipur-Jodhpur: राजस्थान की राजधानी जयपुर के गणपति प्लाजा में निजी लॉकरों ने कई राज उजागर करने शुरू कर दिए हैं। जयपुर में राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा के आरोपों के बाद गणपति प्लाजा के लॉकरों की जांच जारी है। इनकम टैक्स ने मंगलवार को 3 लॉकर खोले, जिसमें सवा करोड़ रुपए नकदी और 1 किलो सोना मिला है।

इनकम टैक्स के अधिकारियों को कार्तिक कूलवाल के लॉकर से 1 किलो सोना मिला है, जबकि इदरीश हसन के लॉकर से एक करोड़ से ज्यादा की नकदी मिली है। कार्तिक कूलवाल और इदरीश हसन कौन हैं, इनके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

1100 लॉकर्स में से 540 एक्टिव नहीं

एमआई रोड स्थित गणपति प्लाजा के अंडरग्राउंड में बने लॉकर्स रूम में कुल 1100 लॉकर हैं। इनमें से 540 लॉकर एक्टिव ही नहीं हैं। कुछ लॉकर्स ऐसे भी मिले, जिनके मालिक का नाम और पता मिल नहीं रहा है। यानी जिस नाम से लॉकर खोला गया, वह नाम अस्तित्व में नहीं हैं।

वहीं रावत मिष्ठान भंडार, कारोबारी कार्तिक कूलवाल और इदरीश हसन के लॉकरों से भी माल निकला। रावत मिष्ठान भंडार के लॉकर से 30 लाख कैश मिला था और 50 फाइलों में अहम दस्तावेज मिले हैं।

रावत के दस्तावेज भी उगलेंगे राज?

वहीं रावत मिष्ठान भंडार से जुड़े लोगों को फिर से आयकर विभाग ने बुलाया। रावत मिष्ठान भंडार से जुड़े लोग गणपति प्लाजा स्थित निजी लॉकर पहुंचे हैं। रावत मिष्ठान भंडार की 50 फाइलों का राज भी खुलना अभी शेष है। बताया जा रहा लॉकर से निकली 50 फाइलों में अहम दस्तावेज मिले हैं। दस्तावेजों की जांच पूरी होने पर कई सीक्रेट खुलासे हो सकते हैं।

राजस्थान को लूटने वाले बेनकाब होंगे: किरोड़ी

लॉकर से सोना और नकदी मिलने के बाद किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि मैंने दावा किया था कि गणपति प्लाजा के लॉकर्स में करोड़ों का कालाधन व सोना रखा है। आज ये करोड़ों की नकदी और सोना उगल रहे हैं। DOIT के अधिकारी सीपी सिंह ने यहां अकूत संपत्ति रखी थी।

मेरे मामला उठाने के बाद लॉकर्स खाली कर दिए। उन्होंने बेनामी लॉकर्स में कालाधन रख दिया है। मेरी सरकार से मांग है कि गणपति प्लाजा के सभी बेनामी लॉकर्स की गहनता से जांच की जाए। यदि ऐसा किया गया तो भ्रष्टाचार कर इकट्‌ठा किया गया करोड़ों का कालाधन बरामद होगा और वो लोग बेनकाब होंगे, जिन्होंने राजस्थान को लूटा है।

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार