Pic Credit- Abhinav Singh
Pic Credit- Abhinav Singh
राजस्थान

रामप्रसाद खुदकुशी: बेटियां बोली- ये आत्महत्या नहीं मर्डर है, मंत्री महेश जोशी को फांसी हो, देखें वीडियो

Lokendra Singh Sainger

राजस्थान के जयुपर में मंत्री महेश जोशी पर आरोप लगाकर कर सुसाइड करने वाले रामप्रसाद का मामला बढ़ता जा रहा है। जैसा कि आपने पूर्व में वीडियो देखा चायवाले रामप्रसाद को मंत्री के दबाब के चलते आत्महत्या करना ही बेहतर लगा।

मंत्री जोशी का कहना है कि एफआईआर दर्ज करवाना सबका अधिकार है और वह जांच के लिए पूरी तरह तैयार है हालांकि उन्होंने इस्तीफा देने की कोई बात नहीं कही है।

रामप्रसाद की बेटियों ने रोते-बिलखते हुए गहलोत सरकार से मंत्री महेश जोशी को मंत्री पद से हटाने और जोशी को फांसी देने की मांग की है। बेटियों का कहना है कि रामप्रसाद ने आत्महत्या नहीं उनका मर्डर किया गया। आज हमारा कौन है?

पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने इस मामले में बात करते हुए कहा कि मामला सीएम अशोक अशोक गहलोत के संज्ञान में है। हर पीड़ित की एफआईआर दर्ज की जाए, एक मंत्री के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज हुई है। मंत्री पर कार्रवाई के सवाल पर डोटासरा बोले अगर जांच में दोषी पाए जाते हैं तो गिरफ्तारी भी होगी।  

उत्तराखंड के जंगलों में लगी भीषड़ आग से 3 की मौत, CM धामी ने किया निरीक्षण

Adhyayan Suman ने याद किये स्ट्रगल के दिन, 'पेंटहाउस एक लग्जरी जेल की तरह लगता था'

Big News: राहुल गांधी की इंटरनेशनल बेइज्जती, जिस गैरी कास्परोव को बताया फेवरिट चेस प्लेयर, उन्हीं ने कहा – 'पहले रायबरेली जीत के दिखाओ'

Fake Video: अमित शाह फर्जी वीडियो केस में अब अरुण रेड्डी गिरफ्तार, चलाता है ‘स्पिरिट ऑफ कांग्रेस’ नाम से हैंडल

Zeenat Aman ने जानवरों पर हो रहें अत्याचार को लेकर जताया दुख, को-एक्टर्स से की यह अपील