राजस्थान

Rajasthan: पुलिस के सामने राजीनामे को धमकाते रहे मजहबी, मॉब लिंचिंग का शिकार चिरंजी के बेटे ने बताया दर्द

गोविंदगढ़ में ट्रैक्टर चोरी के शक में मॉब लिंचिंग का शिकार हुए चिरंजीलाल का परिवार हादसे के बाद सदमे में है। इस बीच मृतक के बेटे ने आरोप लगाते हुए कहा कि आरोपियों ने पुलिस के सामने पैसे लेकर मामले के रफा-दफा करने की बात की थी।

SI News

मेरे पिता को उन लोगों ने पीट-पीट कर मार डाला। वे खेत में पड़े मिले। फिर पुलिस के सामने इलाज के नाम पर कहते रहे कि 1000 रुपये देकर मामलें को रफा दफा करने की बात करने लगे। हमें धमकाया, लेकिन पुलिस ने कुछ नहीं किया। यह बात कहनी है अलवर के गोविंदगढ में मॉब लिंचिंग में मारे गए चिरंजीलाल सैनी के बेटे योगेश की। गोविंदगढ़ में ट्रैक्टर चोरी के शक में मॉब लिंचिंग का शिकार हुए चिरंजीलाल का परिवार हादसे के बाद सदमे में है। चिरंजीलाल के दो बेटे और दो बेटियां हैं। योगेश का कहना है कि उसके पिता सब्जी का ठेला लगा कर वह ठेले पर घर चलाते थे।

मजबियों ने चार बच्चों के सिर से पिता का सहारा छिन लिया

मजबियों ने चार बच्चों के सिर से पिता का सहारा छिन लिया। चिरंजी के बेटे का कहना है कि अंतिम संस्कार से पहले अधिकारियों ने 5 लाख मुआवजा और सरकारी नौकरी देने का वादा किया, लेकिन उसके बाद हमारी सुध लेने कोई नहीं आया। कोई मदद नहीं दी। हालांकि पुलिस ने मामले में दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपित हुसैन (25) उर्फ ​​सूसी पुत्र नूरमोहम्मद निवासी आगरकी रैड गोविंदगढ़ व वारिस (32) पुत्र समीदीन निवासी टिकरी थाना गोविंदगढ़ को गिरफ्तार कर लिया है।

प्रदेश में दहशत का माहौल है। कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है।
राजेंद्र राठौड़, उपनेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री

9 आरोपितों की गिरफ्तार

अब तक 9 आरोपितों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इनमें मुख्य आरोपी विक्रम खान, असद, साबू, साहून, कसम व पेला को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर 3 दिन के रिमांड पर लिया है। एसएचओ शिवशंकर शर्मा ने बताया कि बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है।

राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने 7 दिन में मांगी रिपोर्ट

इधर ग्राम राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने रामबास निवासी चिरंजीलाल की मॉब लिंचिंग के मामले में राज्य सरकार से 7 दिन में रिपोर्ट मांगी है। आयोग के अध्यक्ष विजय सांपला ने मुख्य सचिव, डीजीपी, संभागीय आयुक्त, आईजी और अलवर कलेक्टर और एसपी को जारी नोटिस में जवाब तलब किया है।

आज आएगी बीजेपी की जांच कमेटी

मॉब लिंचिंग के मामले की जांच के लिए बीजेपी की तीन सदस्यीय राज्य स्तरीय कमेटी 18 अगस्त गुरुवार को रामबास गोविंदगढ़ पहुंच गई है। प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौर, पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी और प्रदेश महासचिव व विधायक मदन दिलावर को कमेटी में जांच के लिए गठित किया था। तीनों नेता गुरुवार सुबह 11 बजे अलवर पहुंचे और यहां से भाजपा पदाधिकारियों के साथ रामबास के लिए रवाना हुए। वहां से लौटने के बाद वे प्रदेश अध्यक्ष की रिपोर्ट भेजेंगे।

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार