कोटा (राजस्थान). आप माने या न माने लेकिन ये शाश्वत सत्य है कि बुराई का अंत बुरा ही होता है... जुर्म में लिप्त इंसान को मौत भी उसी तरह मिलती है जैसा वो जीवित रहते दूसरों के साथ पेश आता है। कुछ ऐसा ही घटना राजस्थान के कोटा (Kota) और चित्तौड़गढ़ में देवा डॉन (Deva Don) के नाम से कूख्यात रहे हिस्ट्रीशीटर (history sheeter) देवा गुर्जर (Deva Gurjar Death) के साथ हुआ। सोमवार को देवा की 8 से 10 बदमाशों ने रावतभाटा कस्बे में लोहे के सरिए और डंडों से हमला कर उसकी हत्या कर डाली। प्रत्यदर्शियों के अनुसार बदमाशों ने देवा को दिल दहला देने वाली मौत दी। इधर अब देवा गुर्जर हत्याकांड के बाद सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है... देवा गुर्जर के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं तो वहीं गुर्जर समाज के लोग इस हत्या को गलत करार देकर इंसाफ की मांग कर रहे हैं।
पॉपुलर डॉन देवा ने दो शादियां इसलिए की थी क्योंकि उसे बेट की चाह थी। जानकारी के अनुसार उसके 8 बेटियां और एक बेटा है। देवा एक ही घर में दोनों पत्नियों काली बाई और इंदिरा बाई के साथ रहता था। पहली शादी से देवा को 8 लड़कियां थीं, लड़का नहीं होने के कारण उसने दूसरी शादी की। फिर दूसरी पत्नी से ही उसे लड़का हुआ। देवा सोशल मीडिया पर दोनों पत्नियों के साथ वीडियो और रील बनाकर डाला करता था। देवा ने कई बार उनके साथ शॉपिंग और करवा चौथ पूजा के वीडियो भी शेयर किए थे।
इधर मंगलवार को कोटा एमबीएस अस्पताल (M B S Hospital Kota) की मोर्चरी के बाहर सैकड़ों की संख्या में गुर्जर समाज के लोगों ने अपना विरोध जताया। इसके साथ ही कोटा-रावतभाटा रोड पर बोराबास के नजदीक समाज के लोगों ने रास्ता जाम कर एक रोडवेज बस को भी आग लगा दी।
सूचना पर पुलिस विभाग के अधिकारी और एसटीएफ की टीम भी बोराबास पहुंची और स्थिति को संभालने का प्रयास किया। प्रत्येकदर्शीयों से मिली जानकारी में सामने आया कि गुर्जर समाज के लोगों ने बोराबास के पास से निकल रही एक रोडवेज बस को रोक लिया। इस दौरान बस में मौजूद सभी यात्री घबरा गए। तभी कुछ लोगों ने यात्रियों को बस से बाहर निकलने की चेतावनी जिसके बाद बस में आग लगा दी।
सामने यह भी आ रहा है कि यात्रियों के साथ मारपीट भी की गई है। तो वहीं एमबीएस अस्पताल की मोर्चेरी के बाहर भी हंगामे ने उग्र रूप ले लिया। जिस समय पुलिस शव का एक्सरे कराने के लिए अस्पताल ले कर जा रही थी उसी दौरान आक्रोशित लोगों ने एंबुलेंस को रोक लिया और जमकर हंगामा कर दिया।
पुलिस के समझाने के बाद भी आक्रोशित लोग नहीं माने और हत्यारों को फांसी देने की मांग उठाई। जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने जमकर पथराव शुरू कर दिया। इस दौरान से पुलिसकर्मियों को भी मामूली चोटें आई हैं। जिसके बाद पुलिस कर्मियों ने जमकर लाठियां बरसाईं और लोगों को दूर तक खदेड़ दिया।