नरवैदेही के मंच पर प्रस्तुत नाटक
नरवैदेही के मंच पर प्रस्तुत नाटक  
धर्म-संस्कृति

जयपुर: जवाहर कला केंद्र में नरवैदेही के मंच पर सीता को बताया कुकर्मी,किया अभद्र भाषा का प्रयोग

Ranveer tanwar

जयपुर के जवाहर कला केंद्र में शनिवार काे नाटक नरवैदेही का मंचन हुआ। इसका विषय बहुत महत्वपूर्ण था जिसमें सीता काे केंद्र बिंदु मानकर समाज में महिलाओं पर हाेने वाले अत्याचार या दुराचार काे दिखाने प्रयास किया गया। यह नाटक रामलीला पर आधारित था। लेकिन कृष्णायन में बैठे दर्शकाे का बड़ा वर्ग नाटक को देख ठहाके लगा रहा था। तो उसमे से कुछ लोग चुप्पी साधे बैठे थे। मंच पर नाटक करने वाले कलाकार भाषा की मर्यादा लांग रहे थे। पवित्र नाटक की जगह अभद्र शब्दो का भरपूर इस्तेमाल किया जा रहा था।

एक दर्शक सुनील बाेले ये क्या मर्यादा पुरषाेत्तम और सीता पात्र के संवादाें को अभद्र भाषा में बोला जा रहा है। वहीं दूसरे संवाद पर अमित ने कहा कि ये बहुत गलत है आप अपने भाव से भी जता सकते थे। मंच पर कलाकार मर्यादा में रहकर भी एक संदेश दे सकता है। रंग मंच के अंदर बैठे कई लोगो ने ठहाके लगाए तो कइयों ने बाहर आकार एक दूसरे से कानाफूसी की। लेकिन इतनी भीड़ में विरोध करने की हिम्मत किसी में नहीं हुई।

सीता रावण से नहीं गांव के मुखिया से परेशान है

ये नाटक समाज के एक ऐसे कटु सत्य को दर्शाता है ?

जब इस बारे में निर्देशक अभिषेक मुद्गल से पूछा ताे बाेले जब कलाकार आपस में बात करते है,तब वह उसे ही दिखाने का प्रयास करते है। अब जरा नाटक की बात करते हैं जहां राम और सीता के दो अलग-अलग किरदारों को डायरेक्टर ने मंच पर रखा। पहला किरदार रामलीला के जरिए पुरुषोत्तम राम और सीता की महिमा का गुणगान करता है, तो वहीं दूसरा किरदार आज के राम और सीता को दिखाता है।

आज की सीता रावण से नहीं गांव के मुखिया से परेशान है और अपनी इज्जत को बचाने के लिए जद्दोजहद करती नजर आती है। गौरतलब है कि नाटक ‘नरवैदेही’ जयपुर रंगमंच के रंगकर्मी अनिल मारवाड़ी द्वारा लिखित है। ये नाटक समाज के एक ऐसे कटु सत्य को दर्शाता है जिस विषय पर लोग बात करने में भी झिझकते हैं। लेकिन किरदारों के साथ मर्यादा को लांगना कहा सही है। आप अपनी प्रतिक्रिया कमेंट बॉक्स में दे सकते है।

Lokshabha Elections 2024: श्याम रंगीला ने मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने का किया ऐलान

Panchayat 3: 'पंचायत' के तीसरे सीजन के रिलीज डेट का हुआ ऐलान, इसी महीने देगी दस्तक

कैसरगंज लोकसभा सीट से कटा बृजभूषण का टिकट!, बीजेपी इसे बना सकती है प्रत्याशी

Religious Reservation: बंगाल, आंध्र प्रदेश, केरल, तमिलनाडु… हर जगह OBC का हक मार रहे मुस्लिम

Bengal News: योगी आदित्यनाथ के काफिले पर पश्चिम बंगाल में हमला, UP सीएम ने दी थी दंगाइयों को चेतावनी