केदारनाथ धाम 
धर्म

केदारनाथ धाम में नहीं होगी VIP एंट्री, अब एक कतार में लगकर करेंगे सब दर्शन

इससे पहले प्रशासन की ओर से उचित इंतजाम नहीं होने से कई लोगों की मौत भी हो चुकी है। रुद्रप्रयाग से 11 बीमार लोगों को एयरलिफ्ट कर अन्य जगहों पर भेजा गया। स्थिति इतनी खराब थी कि भगदड़ और लाठीचार्ज की स्थिति बन गई थी

Deepak Kumawat

उत्तराखंड के केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटनी शुरू हो गई है। इसे देखते हुए प्रशासन ने शुक्रवार को वीआईपी एंट्री पर रोक लगा दी है। डीजीपी ने शुक्रवार को कहा कि अब सभी वीआईपी को भी आम लोगों की तरह जाना होगा। इसके लिए सिर्फ दो घंटे का समय दिया जाएगा। इससे पहले भी 28 लोगों की मौत समुचित इंतजाम न होने से हो चुकी है।

सीएम पुष्कर धामी की अपील
वहीं उत्तराखंड के सीएम पुष्कर धामी ने लोगों से अपील की है कि जिन लोगों को स्वास्थ्य संबंधी कोई समस्या है, वे कुछ दिनों के बाद यात्रा करें।

प्रशासन की लापरवाही आई सामने

इससे पहले प्रशासन की ओर से उचित इंतजाम नहीं होने से कई लोगों की मौत भी हो चुकी है। रुद्रप्रयाग से 11 बीमार लोगों को एयरलिफ्ट कर अन्य जगहों पर भेजा गया। स्थिति इतनी खराब थी कि भगदड़ और लाठीचार्ज की स्थिति बन गई थी। केदारनाथ के अलावा बद्रीनाथ और यमुनोत्री में भी प्रशासन की लापरवाही सामने आई है।

धाम यात्रा पर आने वाले सभी श्रद्धालुओं को अब एक ही लाइन में खड़े होकर दर्शन का इंतजार करना होगा। कतार में खड़े श्रद्धालुओं को दो घंटे में दर्शन करने के निर्देश भी दिए गए हैं।
जिलाधिकारी

सुरक्षा के लिए तैनात की गई पुलिस

रोजाना बढ़ती भीड़ को देखते हुए मंदिर में ITBP और NDRF की टीमों को तैनात कर दिया गया है। इसके साथ ही पुलिस के जवान सड़कों पर लोगों की मदद भी कर रहे हैं। पहले भी कई बार लापरवाही के मामले सामने आ चुके हैं। इस वजह से सख्त कदम उठाए जा रहे हैं।

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार