News

भाजपा की रैली में 51 फीट लंबा तिरंगा, लगे भारत माता के नारे

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जनसभा में लोग तिरंगा लेकर पहुंचे हैं, रैली स्थल पर उमड़ी भारी भीड़

Deepak Kumawat

डेस्क न्यूज़- आगरा के कोठी मीना बाजार मैदान में नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के समर्थन में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जनसभा में लोग तिरंगा लेकर पहुंचे हैं। रैली स्थल पर भारी भीड़ उमड़ी है, वहीं विरोध के आशंका पर पुलिस सर्तक है। काले कपड़ों में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनसभा को संबोधित करेंगे। वे कुछ ही देर में रैली स्थल पर पहुंचने वाले हैं। पूरा मैदान समर्थकों से खचाखच भरा हुआ है। हर तरफ भगवा रंग नजर आ रहा है।

भाजपा की जनसभा में लोग तिरंगा लेकर पहुंचे गए हैं। वॉयस ऑफ स्कूल एसोसिएशन के पदाधिकारी 51 फीट लंबी राष्ट्रीय ध्वज लेकर आए हैं, जो आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। रैली स्थल पर भारत माता के जयकारे गूंज रहे हैं काले कपड़ों में सभा स्थल में प्रवेश की अनुमति नहीं। यहां तक कि कोई काला इनर पहना है तो उसे भी बाहर ही रोक दिया गया। लोगों ने इस आपत्ति भी जताई। पुलिस वालों ने कहा कि ऊपर के आदेश हैं

भाजपा की जनसभा में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा ड्यूटी में 1500 सिपाही ,450 दरोगा, चार कंपनी पीएसी लगाई गई है। खेरिया एयरपोर्ट से लेकर कोठी मीना बाजार तक रूफटॉप ड्यूटी लगाई गई है।

कोठी मीना बाजार के आस पास रहने वाले 500 परिवारों का पुलिस ने सत्यापन किया है। रैली स्थल के आसपास ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है। वहीं विरोध की आशंका पर मिश्रित आबादी वाले इलाकों में बुधवार रात को ही पुलिस तैनात कर दी गई।

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार