News

इजरायल : यहूदियों का ऐसा देश जो तकनीक में दुनिया से आगे

Tina Barman

डेस्क न्यूज. इजरायल यहूदियों का वो देश जो टेक्नॉलजी में है सबसे आगे । देखिए- किन-किन क्षेत्रों में यहूदियों ने फैलाया है परचम । इजराइल दुनिया का एकमात्र यहूदी देश है इस धर्म को मानने वालों की दुनियाभर में कुल 1.4 करोड़ की आबादी है इसमें सें लगभग 84 लाख यहूदी अकेले इजरायल के निवासी हैं। इजरायल क्षेत्र के हिसाब से काफी छोटा देश है  हमारे देश के एक छोटे से राज्य मिजोरम के बराबर माना जाता है ।

screen capture, YouTube via JTA
screen capture, YouTube via JTA

साल 2017 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इजरायल का ऐतिहासिक दौर गए थे । 2017 में ही दोनों देशों के बीच कूटनीतिक संबंधों के 25 साल पूरे हुए थे ।  इजरायल डिफेंस टेक्नॉलजी के मामले में अव्वल देशों  की श्रेणी में शामिल है। कुछ मामलों में तो इजरायल रूस और चीन से भी आगे है । डिफेंस और पानी की टेक्नॉलजी में इजरायल दुनिया के श्रेष्ठ देशों में से एक है।

एंटरप्रेन्योर्स के मामले में यहूदियों आगें

दुनिया के स्टार्टअप देश के तौर पर सबसे मशहुर श्रेणी में है इसके साथ ही एंटरप्रेन्योरशिप के मामले में दुनिया के तीसरे नंबर पर माना गया ​है । रूस , अमेरिका ,चीन की वायुसेना मे सबसे मजबूत और ​इसके साथ ​ही माइक्रोसॉफ्ट विंडोज के एंटी ऑपरेटिंग सिस्टम इजरायल में ही बने। साइबर सिक्योरिटी का मास्टर भी यहूदी है ।

खेती-किसानी के लिए टेक्नॉलाजी में भी है सबसे आगें

पानी के मामले में भी सबसे श्रेष्ठ क्योंकि समदंर के खारे के पानी को भी अच्छा बना देता ​है हवा से पानी बनाने की टेक्नोलॉजी में भी अव्वल। यहूदी एंटरप्रेन्योर्स दुनिया का ओरिजिनल स्टार्टअप मास्टर है ।

भारत चाहे तो यहूदियों से बहुत कुछ सीख  

सकता है 

  • आंतरिक और बाहरी अभेद्य सुरक्षा
  • नई टेक्नॉलजी डेवलपमेंट में दुनिया के बड़े देशों को टक्कर
  • विपरीत हालात में भी हर क्षेत्र में आगे बढ़ने की कोशिश।
  • लेकिन उनकी आधुनिक डिफेंस और पानी से जुड़ी टेक्नोलॉजी हमारे देश में लेकर आते हैं तो देश के लिए बड़ी उपलब्धि होगी।

Like and Follow us on :

खरगे ने पीएम मोदी पर कसा तंज, कहा- "आपमें एक तरह की चिंता और बेचैनी है"

इस आसन से छूमंतर हो जाएगा स्ट्रेस, करें रूटीन में शामिल

Deepika Padukone ने शेयर किया सिंघम लुक, फैंस होने वाले 'बेबी' के लिए भेज रहें तोहफे

Lokshabha Elections 2024: श्याम रंगीला ने मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने का किया ऐलान

Panchayat 3: 'पंचायत' के तीसरे सीजन के रिलीज डेट का हुआ ऐलान, इसी महीने देगी दस्तक