दो इंडियन टीम रेगुलर तौर पर एक साथ खेलते हुए नजर आएं तो हैरानी नहीं होनी चाहिए – आकाश चौपडा : पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने भारतीय टीम को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि फ्यूचर में अगर दो इंडियन टीम रेगुलर तौर पर एक साथ खेलते हुए दिखें तो इसमें कोई हैरानी नहीं होनी चाहिए।
भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए यूके पहुंच चुकी है। जबकि इसी दौरान एक और भारतीय टीम जुलाई में श्रीलंका का दौरा करेगी। अभी तक उस टीम का ऐलान नहीं हुआ है।
दो इंडियन टीम रेगुलर तौर पर एक साथ खेलते हुए नजर आएं तो हैरानी नहीं होनी चाहिए – आकाश चौपडा : इंग्लैंड रवाना होने से पहले कप्तान विराट कोहली ने कहा था कि बायो-बबल की वजह से कितना असर पड़ता है।
उनके इस बयान को संदर्भ में रखते हुए आकाश चोपड़ा ने कहा कि इस इश्यू की वजह से शायद फ्यूचर में दो इंडियन टीम रेगलुर तौर पर एकसाथ खेलते हुए दिखें। अपने यू-ट्यूब चैनल पर उन्होंने कहा,
विराट कोहली ने कहा कि बायो-बबल की वजह से मेंटल इश्यू हो रहा है। इसलिए हैरानी नहीं होनी चाहिए अगर दो इंडियन टीम रेगुलर तौर पर एक साथ खेलते हुए नजर आएं। विराट कोहली ने काफी अहम बात कही और रवि शास्त्री ने भी उसका समर्थन किया। ये एक सच्चाई है। पहले लोग इस बारे में बात नहीं करते थे लेकिन अब खुलकर चर्चा कर रहे हैं। अब ऐसी कोई बात नहीं रह गई है कि अगर कोई मेंटल इश्यू के बारे में बात करता है तो वो वीक है।
आपको बता इंग्लैंड के ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन ने भी बायो-बबल के थकावट की वजह से आईपीएल से अपना नाम वापस ले लिया था। वहीं हाल ही में वेस्टइंडीज के दिग्गज आंद्रे रसेल ने भी कहा था कि बबल से मानसिक थकावट हो जाती है।