News

जमीन विवाद में हुई हत्या का आरोपी गिरफ्तार

24 घंटे में सगे भाई की हत्या का आरोपी गिरफ्तार

savan meena

न्यूज – मकान के बंटवारे को लेकर विवाद के बाद फावड़े से सिर पर वार कर बड़े भाई की हत्या कर फरार हुए आरोपित को बारां जिले की थाना नाहरगढ पुलिस ने 24 घण्टे में तलाश कर गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी घनश्याम उर्फ गोबरया उर्फ गोबरी लाल (28) थाना क्षेत्र के जलवाडा गांव का रहने वाला है।

बारां एसपी डाॅ0 रवि ने बताया कि गुरुवार को मकान के बंटवारे को लेकर हुए विवाद के बाद घनश्याम ने अपने भाई रूप नारायण पुत्र माधो लाल सहरिया (45) हत्या कर दी थी।

इस पर एएसपी विजय स्वर्णकार के नेतृत्व में सीओ श्री कजोडमल वृताधिकारी शाहाबाद शाहाबाद के सुपरविजन में थानाधिकारी नाहरगढ दलपत सिंह की टीम ने बरनी नदी के पास जलवाडा के जंगल से आरोपी को राउण्ड अप कर लिया।

चम्बल नदी में डूबे 18 वर्षीय युवक के शव को निकाला

एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम ने धौलपुर के बाड़ी सदर थाना अंतर्गत चम्बल नदी में गुरुवार को डूबे एक 18 वर्षीय युवक के शव को सर्च ऑपरेशन कर शुक्रवार को नदी से बाहर निकाल लिया।

एसडीआरएफ के कमाण्डेन्ट तेजराज सिंह खरोड़िया ने बताया कि धौलपुर के थाना बाड़ी सदर के अन्तर्गत चम्बल नदी में गांव गोपालपुरा तहसील बसेड़ी निवासी 18 वर्षीय युवक राॅकी पुत्र मनोज कुमार ठाकुर गुरुवार को डूब गया था। सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम ने लगातार रेस्क्यू आॅपरेशन चलाकर शुक्रवार शाम 05 बजे युवक के शव को बाहर निकालकर स्थानीय प्रशासन को सुपुर्द किया।

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार