News

अभिनेता दिलीप कुमार को अस्पताल से मिली छुट्टी, अस्पताल के बाहर स्ट्रेचर पर दिखे

Manish meena

बीते जमाने के मशहूर अभिनेता दिलीप कुमार को शुक्रवार को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। उन्हें स्ट्रेचर पर बाहर लाया गया। वे बेहद कमजोर नजर आए। उनके मुंह पर मास्क लगा था। उनकी पत्नी सायरा बानो कभी हाथ हिलाकर बाहर मौजूद मीडिया के लोगों का अभिवादन कर रही थीं तो कभी दिलीप साहब का माथा चूम रही थीं।

बीते जमाने के मशहूर अभिनेता दिलीप कुमार को शुक्रवार को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है

98 साल के दिलीप साहब का यहां पांच दिन से इलाज चल रहा था।

रविवार को सांस लेने में तकलीफ होने के बाद उन्हें यहां भर्ती किया

गया था। जांच में पता चला कि उनके लंग्स में पानी भर गया था। इस

स्थिति को बाइलिटरल प्ल्यूरल इफ्यूजन कहा जाता है। भास्कर से

बातचीत में हिंदुजा अस्पताल के डॉ. जलील पारकर ने कहा, 'फेफड़ों में पानी भरना उम्र संबंधी दिक्कत है।'

दिलीप साहब की ओर से फैजल फारूकी ने उनके डिस्चार्ज होने की जानकारी सोशल मीडिया पर दी

दिलीप साहब की ओर से फैजल फारूकी ने उनके डिस्चार्ज होने की जानकारी सोशल मीडिया पर दी। उन्होंने लिखा है, 'आपके प्यार, स्नेह और दुआओं के साथ दिलीप साहब अस्पताल से घर जा रहे हैं। डॉक्टर्स (नितिन) गोखले, (जलील) पारकर, डॉ. अरुण शाह और हिंदुजा हॉस्पिटल, खार की पूरी टीम के जरिए अल्लाह का रहम रहा।'

पिछले महीने भी दिलीप साहब इसी हॉस्पिटल में भर्ती हुए थे

पिछले महीने भी दिलीप साहब इसी हॉस्पिटल में भर्ती हुए थे। तब भी यही कहा जा रहा था कि उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही है और उस वक्त भी सायरा बानो ने आधिकारिक स्टेटमेंट जारी कर कहा था कि वे रुटीन चैकअप के लिए अस्पताल में एडमिट हुए थे। सभी चैकअप के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया था।

पद्मभूषण, दादा साहब अवॉर्ड से सम्मानित

दिलीप कुमार का असली नाम मोहम्मद यूसुफ खान है। उन्होंने 'ज्वार भाटा' (1944), 'अंदाज' (1949), 'आन' (1952), 'देवदास' (1955), 'आजाद' (1955), 'मुगल-ए-आजम' (1960), 'गंगा जमुना' (1961), 'क्रान्ति' (1981), 'कर्मा' (1986) और 'सौदागर' (1991) समेत 50 से ज्यादा बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है। बेहतरीन अदाकारी के लिए उन्हें 8 बार बेस्ट एक्टर के तौर पर फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला। हिंदी सिनेमा के सबसे बड़े सम्मान दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से भी उन्हें सम्मानित किया जा चुका है। 2015 में सरकार ने उन्हें देश का दूसरा सबसे बड़ा सम्मान पद्म भूषण भी दिया था।

Like and Follow us on :

Lok Sabha Election 2024 3rd Phase Voting: 11 राज्यों की 93 सीटों पर चल रहा मतदान, असम में 63.8 प्रतिशत हुआ मतदान

अगर आप भी करते हैं केले का सेवन तो जान ले फायदे और नुकसान

Alia Bhatt: मेट गाला 2024 में छाया आलिया देसी लुक, देखें Photos

Radhika Khera: शराब ऑफर करते, अश्लील हरकतें करते… राधिका खेड़ा के कांग्रेस नेताओं पर सनसनीखेज आरोप

Rahul Statement: राहुल गांधी पर कानूनी कार्रवाई की मांग, 200 वाइस चांसलरों और शिक्षाविदों ने लिखी खुली चिट्ठी