News

AIMIM नेता वारिस पठान का हिंदुओं को लेकर विवादित बयान

savan meena

न्यूज –  AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी तो अपने विवादित बयानों की वजह से सुर्खियों में रहते ही हैं लेकिन उनकी पार्टी के नेता भी उसी राह पर चल रहे हैं। मुंबई से ओवैसी की पार्टी के नेता वारिस पठान ने ठीक उसी तरह का बयान दिया है जिस तरह का बयान कुछ साल पहले ओवैसी के छोटे भाई अकबरुद्दीन ओवैसी ने दिया था। वारिस पठान ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा है कि 'हम 15 करोड़ हैं लेकिन 100 करोड़ के ऊपर भारी हैं, ये याद रखना'।

वारिस पठान ने कहा, "ईंट का जवाब पत्थर से देना सीख लिया है अब हम लोगों ने, मगर इकट्ठा होकर चलना पड़ेगा, आजादी लेनी पड़ेगी और जो चीज मांगने से नहीं मिलती उसे छीनना पड़ेगा, यह भी याद रखना। अब वक्त आ गया है।"

वारिस पठान देश की 15 करोड़ मुस्लिम आबादी के बारे में बात कर रहे थे। वारिस पठान ने 15 फरवरी को यह बयान दिया है। बयान में वारिस पठान ने दिल्ली के शाहीन बाग में नागरिकता कानून के विरोध में धरने पर बैठी महिलाओं का जिक्र करते हुए कहा, "हमको बोला, मां बहनों को आगे भेज दिया और खुद कंबल में बैठ गए, अरे भाई, अभी तो सिर्फ शेरनियां बाहर निकली हैं और तुम्हारे पसीने छूट गए हैं, और समझ लो कि हम लोग साथ में आ गए तो क्या होगा, 15 करोड़ हैं मगर 100 के ऊपर भारी हैं, याद रख लेना ये बात।"

Chhattisgarh: खड़गे बोले- "शिव कर सकते हैं राम का मुकाबला, मैं भी शिव"; कांग्रेस की ये कैसी मानसिकता?

MP News: राहुल के दौरे के दिन कांग्रेस को बड़ा झटका, 6 बार के विधायक रामनिवास रावत BJP में शामिल

लंबे समय प्रदूषित हवा में रहने से टाईप 2 मधुमेह का खतरा

Assam News: अमित शाह के "फर्जी वीडियो" मामले में असम कांग्रेस कार्यकर्ता गिरफ्तार: हिमंत सरमा

Karnataka News: '2800 अश्लील वीडियो, कई में प्रज्‍वल की आवाज', सेक्स स्कैंडल में फंसा देवेगौड़ा परिवार