न्यूज – नागरिकता संशोधन कानून को लेकर गृहमंत्री अमित शाह की लखनऊ रैली पर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने तंज कसा है। अखिलेश यादव ने कहा, 'उत्तर प्रदेश में एक बाबा कम थे क्या जो दूसरे बाबा अपना प्रवचन देने आ गए।'
उन्होंने कहा कि, सीएए और एनआरसी पर देशभर में जनाक्रोश से भाजपा नेतृत्व घबड़ा गया है। लखनऊ रैली के फ्लाप होने से केंद्रीय गृहमंत्री की हताशा साफ दिख रही है। उसे छिपाने के लिए वह अहंकार की भाषा बोल रहे हैं पर विपक्ष उनकी धमकियों से डरने वाला नहीं है।
अखिलेश यादव ने मंगलवार को गृहमंत्री अमित शाह पर तंज कसते हुए ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा, 'प्रदेश में एक बाबा कम थे क्या जो दूसरे बाबा अपना प्रवचन देने आ गए। इन ढोंगी बाबाओं ने जिस तरह जनता के विश्वास के साथ छल किया है उसकी वजह से सीए पर समर्थन के लिए इनकी झोली में जनता कुछ भी नहीं डालेगी। जनता झूठे बाबा से यही कहेगी… बाबा इस बार जाना…तो लौट कर कभी न आना।'