News

अक्षय की ‘अतरंगी रे’ फिल्म पर लगी मुहर

Deepak Kumawat

डेस्क न्यूज़- फिल्म निर्माताओं के लिए बॉक्स ऑफिस पर सुरक्षित निवेश की गारंटी बन चुके अभिनेता अक्षय कुमार को अपनी अगली फिल्म के लिए 120 करोड़ रुपये मिलेंगे या नहीं, ये तो बाद की बात है लेकिन जिस फिल्म को लेकर इस मोटी रकम की सुगबुगाहट शुरू हुई, उस फिल्म का आधिकारिक ऐलान हो गया है। ये फिल्म है अतरंगी रे और फिल्म जीरो के बाद निर्देशक आनंद एल राय की अगली फिल्म होगी। फिल्म की शूटिंग एक मार्च से शुरू होने जा रही है।

आनंद एल राय ने हमेशा अपनी फिल्मों के जरिए सिनेमा के एक नए कलेवर से दर्शकों को परिचित कराया है। आनंद अपनी अगली फिल्म के लिए अपने खास लेखक हिमांशु शर्मा के साथ जिस फिल्म पर पिछले कई महीनों से काम करते रहे हैं, उसे अक्षय कुमार ने हरी झंडी दे दी है। फिल्म में अक्षय कुमार के साथ होंगे दक्षिण भारत के मशहूर अभिनेता धनुष जो इससे पहले आनंद एल राय के साथ फिल्म रांझणा कर चुके हैं। इन दो अभिनेताओं के साथ आनंद ने हीरोइन के तौर पर सारा अली खान को चुना है जो धीरे धीरे नई जमात की अभिनेत्रियों में अपनी स्थिति मजबूत करती जा रही हैं।

इस फिल्म के बारे में आनंद एल राय कहते हैं, "इस तरह के किरदारों के लिए अक्षय कुमार जैसा सुरक्षित अभिनेता बिल्कुल मुफीद है। फिल्म में उनका किरदार बहुत बहुत खास होने वाला है और मुझे पक्का भरोसा है कि दर्शक उनके इस रूप पर पक्का लट्टू हो जाएंगे। अक्षय लगातार खुद को एक अभिनेता के तौर पर बेहतर करते जा रहे हैं और मेरी इस फिल्म को उनके जैसे परिपक्व कलाकार की ही जरूरत थी।"

आनंद एल राय की फिल्म को साइन करने की पुष्टि करते हुए अक्षय कुमार कहते हैं, "मैं आनंद के साथ काम करने को लेकर काफी उत्साहित हूं और मैंने हमेशा उनके कहानी कहने के तरीके को पसंद किया है। जब उन्होंने मुझे ये कहानी सुनाई तो मुझे हां कहने में 10 मिनट भी नहीं लगे। फिल्म में मेरे किरदार के लिए भले ज्यादा दिनों की शूटिंग की जरूरत न हो लेकिन ये किरदार ऐसा है कि मेरा दिल इसके लिए ना कर ही नहीं। ये किरदार ऐसा है कि ये मुझे भी ताउम्र याद रह जाने वाला है।"

अतरंगी रे के बारे में और कुरेदे जाने पर आनंद इतना ही बताते हैं कि ये फिल्म एक तरह से ए आर रहमान की म्यूजिकल फिल्म की तरह पेश की जाएगी और इस फिल्म का संगीत रहमान के दिल के काफी करीब है। फिल्म में धनुष और सारा अली खान की जोड़ी को भी वह बड़े परदे पर ताजगी की अगली पहचान बताने से नहीं चूकते।

Cannes 2024: Urvashi Rautela ने कान फिल्म फेस्टिवल में बिखेरा जलवा

चांद पर ट्रेन चलाएगा NASA , तैयार हुआ पूरा खाका

DD News: ‘कलावा स्क्रीन पर नहीं दिखना चाहिए’, जानें UPA शासन में पत्रकारों को कैसे हड़काते थे दूरदर्शन के अफसर

AAP News: नवीन जयहिंद का दावा- "स्वाति मालीवाल की जान को खतरा... साजिश के तहत हुआ CM के घर हमला"

कोलिहान खदान में 1875 फीट नीचे गिरी लिफ्ट, किसी के टूटे हाथ, तो किसी के सिर में आईं चोट