News

अमित शाह का दावा, बीजेपी 45 से अधिक सीटें जीतेगी…

savan meena

न्यूज – दिल्‍ली विधानसभा चुनाव 2020 के लिए गुरुवार शाम प्रचार अभियान थमने से ठीक पहले गृह मंत्री अमित शाह ने केंद्रशासित प्रदेश में बीजेपी (BJP) की सरकार बनने का दावा किया, उन्‍होंने ट्वीट किया कि चुनाव प्रचार के दौरान दिल्ली की जनता से संवाद करने का मौका मिला।

झूठे वादे, तुष्टिकरण और अराजकता से त्रस्त दिल्ली को अब सिर्फ विकास चाहिए, उन्‍होंने कहा कि लोगों के समर्थन से साफ है कि 11 फरवरी को दिल्ली में 45 से अधिक सीट जीत कर बीजेपी ही सरकार बनाने जा रही है। चुनाव के दौरान दिल्ली की जनता से संवाद करने का मौका मिला, झूठे वादे, तुष्टिकरण और अराजकता से त्रस्त दिल्ली को अब बस विकास चाहिए, दिल्ली में भाजपा के लिए जो समर्थन देखा है उससे ये साफ है कि 11फरवरी को भाजपा दिल्ली में 45 से अधिक सीट जीत कर सरकार बनाने जा रही है।

बीजेपी नेताओं का मानना है कि गृह मंत्री अमित शाह और यूपी के मुख्यमंत्री यो आदित्यनाथ की रैलियों ने जहां दिल्ली के चुनावी माहौल को बदलने का काम किया, वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैलियों के बाद माहौल बीजेपी के पक्ष में बनता दिखने लगा है। पूर्वी दिल्‍ली में पीएम मोदी की सोमवार को हुई रैली के ठीक बाद बीजेपी ने प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में एक इंटरनल सर्वे कराया, सर्वे के नतीजों के आधार पर कहा जा रहा है कि शाहीन बाग, सर्जिकल स्ट्राइक, बाटला हाउस जैसे मुद्दों पर मोदी ने जिस तरह खुलकर अपनी बात सामने रखी है, उसका लोगों पर काफी असर पड़ता दिख रहा है।

Chhattisgarh: खड़गे बोले- "शिव कर सकते हैं राम का मुकाबला, मैं भी शिव"; कांग्रेस की ये कैसी मानसिकता?

MP News: राहुल के दौरे के दिन कांग्रेस को बड़ा झटका, 6 बार के विधायक रामनिवास रावत BJP में शामिल

लंबे समय प्रदूषित हवा में रहने से टाईप 2 मधुमेह का खतरा

Assam News: अमित शाह के "फर्जी वीडियो" मामले में असम कांग्रेस कार्यकर्ता गिरफ्तार: हिमंत सरमा

Karnataka News: '2800 अश्लील वीडियो, कई में प्रज्‍वल की आवाज', सेक्स स्कैंडल में फंसा देवेगौड़ा परिवार