News

West Bengal : अभी NRC लागू करने का प्लान नहीं, शरणार्थियों को भाजपा देगी नागरिकता – Amit Shah

savan meena

West Bengal : पश्चिम बंगाल में छठे चरण के चुनाव के लिए नेताओं ने पूरी ताकत झोंक दी है।

छठे चरण के तहत चार जिलों की 43 सीटों पर 22 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे।

इसी कड़ी में भाजपा का चुनाव प्रचार अभियान तेजी से आगे बढ़ रहा है।

शुक्रवार को भाजपा के कई दिग्गज नेता पश्चिम बंगाल में प्रचार करने में जुटे हुए हैं। 

West Bengal : गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा समेत कई नेता यहां पर अपने प्रत्याशियों के लिए वोट मांग रहे हैं।

तेहट्टा में गृह मंत्री और भाजपा नेता अमित शाह ने सत्तारूढ पार्टी तृणमूल कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।

अमित शाह ने कहा कि हम नए वर्ष में प्रवेश कर चुके हैं और 2 मई को दीदी की विदाई के साथ ही सोनार बांग्ला भी नए युग में प्रवेश कर जाएगा।

शरणार्थी को भाजपा देगी नागरिकता 

शाह ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि जो 70 साल से यहां आए हैं, वो अपने ही देश में शरणार्थी का जीवन जी रहे हैं, उनको भाजपा नागरिकता देने का काम करेगी। नागरिकता पाने वाले शरणार्थियों के लिए मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में 100 करोड़ का फंड बनाया जाएगा।

अमित शाह ने बार-बार यहां भरोसा दिलाया कि अभी तक एनआरसी को लागू करने का फैसला नहीं किया गया है, अगर ये लागू भी होती है तो गोरखाओं को कोई नुकसान नहीं होगा, तृणमूल कांग्रेस की ओर से एनआरसी को लेकर झूठ फैलाया जा रहा है, ताकि गोरखाओं में भ्रम पैदा हो।

कम्युनिस्टों ने 1986 में जो आग लगाई, उसमें 1200 गोरखाओं की जान चली गई

अमित शाह ने आरोप लगाया कि कम्युनिस्टों ने 1986 में जो आग लगाई, उसमें 1200 गोरखाओं की जान चली गई. लेकिन ममता दीदी ने कुछ नहीं किया, ममता सरकार ने गोरखाओं पर FIR दर्ज की, लेकिन बीजेपी सरकार सत्ता में आते ही ऐसी FIR को वापस ले लेगी।

गोरखा समुदाय की 11 जातियों को ST में शामिल करने का वादा

अमित शाह ने यहां वादा किया कि सत्ता में आने के बाद जब बीजेपी का सीएम बनेगा, तब गोरखा समुदाय की 11 जातियों को ST में शामिल किया जाएगा, बता दें कि बंगाल में चार चरण का चुनाव हो चुका है और अब पांचवें चरण के लिए 17 अप्रैल को मतदान किया जाना है।

Like and Follow us on :

हीरामंडी में दमदार अभिनय के बाद Jason Shah आलिया के साथ शेयर करेंगे स्क्रीन

Poonch Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर के पूंछ में आतंकी हमला, खरगे और राहुल गांधी ने जताया दुख

ED ने आलमगीर आलम के करीबी पर कसा शिकंजा, करोड़ों रुपये बरामद

संजय लीला भंसाली ने 'उस्ताद' Indresh Malik को दिया तोहफा

शादी के बाद वेकेशन मनाते हुए स्पॉट हुईं Taapsee Pannu