News

पति से कहासुनी के बाद नाराज हुई महिला नहर मे कूदी, रास्ते से गुजर रहे पुलिसकर्मी ने नहर में छलांग लगाकर बचाई जान

Manish meena

शहर के सेवन वंडर के पास आज महिला ने नहर में कूद कर आत्महत्या का प्रयास किया। लेकिन समय रहते जाबांज पुलिसकर्मी ने नहर में छलांग लगाकर महिला को सुरक्षित बाहर निकाला। पूछताछ में पता चला कि महिला ज्योति उधोगनगर इलाके के श्रीराम नगर की रहने वाली है। उसके 3 साल की बेटी है। ज्योति बल्लभबाड़ी में झाड़ू पोचे का काम करती है।

महिला ने नहर में कूद कर आत्महत्या का प्रयास किया

आज महिला,अकेली ही बल्लभबाड़ी में किसी डॉक्टर को दिखाने आई थी।

बताया जा रहा कि महिला को डॉक्टर को दिखाने में ज्यादा समय लगा,जब

महिला घर लौटी तो पति ने देरी का कारण पूछा।

दोनों में बहस व कहासुनी हुई। जिसके बाद गुस्से में आकर महिला घर से

निकली। और सेवन वंडर के पास नहर में कूद गई थी।

जाबांज पुलिसकर्मी ASI नारायण लाल ने नहर में छलांग लगाकर महिला को सुरक्षित बाहर निकाला

ASI नारायण लाल ने बताया कि वो रामपुरा कोतवाली में पोस्टेड है। उनकी नाकाबंदी में ज्वाला तोप के यहां ड्यूटी लगी है। दोपहर डेढ़ बजे ड्यूटी का समय खत्म हुआ। तो बाइक लेकर अपने घर पुलिस लाइन जा रहे थे। सेवन वंडर रोड से जाते समय एक महिला को नहर की दीवार से पानी में कूदते देखा। वो भी महिला के पीछे पीछे वर्दी में ही नहर में कूद गए।

उन्होंने बिना समय गंवाए वर्दी में ही 20 फीट ऊपर से छलांग लगाई

नारायण लाल ने बताया कि नहर मे कूदने के बाद महिला डुबने लगी थी। पानी मे बुलबुले निकलने लगे। केवल कपड़े ही नजर आ रहे थे। उन्होंने बिना समय गंवाए वर्दी में ही 20 फीट ऊपर से छलांग लगाई। करीब 12 मीटर दूरी से महिला को खींचकर पिलर तक लाए। इस दौरान मौके पर लोगों की भीड़ हो गई। कुछ युवक नहर के पिलर पर आए और महिला को खींचकर पानी से बाहर निकाला।

महिला को सुरक्षित बाहर निकालने के बाद रामपुरा कोतवाली लेकर पहुंचे। महिला के परिवार वालों को सूचना दी। लेकिन परिवार वाले नही आए। पूछताछ में महिला ने सारी घटना बताई। जिसके बाद उधोग नगर थाना पुलिस महिला को अपने साथ ले गई।

Like and Follow us on :

खरगे ने पीएम मोदी पर कसा तंज, कहा- "आपमें एक तरह की चिंता और बेचैनी है"

इस आसन से छूमंतर हो जाएगा स्ट्रेस, करें रूटीन में शामिल

Deepika Padukone ने शेयर किया सिंघम लुक, फैंस होने वाले 'बेबी' के लिए भेज रहें तोहफे

Lokshabha Elections 2024: श्याम रंगीला ने मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने का किया ऐलान

Panchayat 3: 'पंचायत' के तीसरे सीजन के रिलीज डेट का हुआ ऐलान, इसी महीने देगी दस्तक