News

प्रयागराज में आज असदुद्दीन ओवैसी की रैली आज, पोस्टर में साथ दिखे पूर्व सांसद अतीक अहमद राजनैतिक गलियारों में हलचल

मंडल प्रवक्ता ने कहा कि वंचित, शोषित समाज को पार्टी की विचारधारा से जोड़ने के लिए यह रैली आयोजित की जा रही है। आगामी 2022 विधानसभा चुनाव के लिए उनकी पार्टी पूरे जोर शोर से तैयारी कर रही है

Prabhat Chaturvedi

प्रयागराज : यूपी में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर सरगर्मियां तेज हो गईं हैं। हर पार्टी के मुखिया का धीरे-धीरे प्रयागराज आगमन शुरू हो गया है। इसी बीच अपने कार्यकर्ताओं में उत्साह भरने के लिए आज ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन यानी AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी दोपहर के समय कार्यकर्ता रैली को संबोधित करने आ रहे हैं। इसे देखते हुए प्रशासन काफी अलर्ट है. इस दौरान ज्यादा भीड़ इकट्ठा होने की आशंका है।

पोस्टर हुआ वायरल

उधर, ओवैसी के प्रयागराज दौरे से पहले ही उनका पोस्टर वायरल हो गया है। प्रयागराज में होने वाले सम्मेलन के लिए जारी पोस्टर में बाहुबली नेता अतीक अहमद भी दिख रहे है। बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा 2022 चुनाव के मद्देनजर हर पार्टी इन दिनों कवायद में जुटी हुई है

इस दौरान हमेशा अपने बयान को लेकर विवादों में रहे असदुद्दीन ओवैसी भी प्रयागराज में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करने आ रहे है। इसके पूर्व हाल ही में अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन ने लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम में AIMIM में शामिल हुईं थी।

कुछ दिन पहले ही असद्दुदीन ओवैसी ने पूर्व संसद अतीक अहमद और उनकी पत्नी को चुनाव में टिकट देकर मनचाही सीट से चुनाव लड़ाने का भी ऐलान किया था। प्रयागराज में जारी पोस्टर में असदुद्दीन ओवैसी के साथ बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद और AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली की भी तस्वीर है। पोस्टर में अंग्रेजी में लिखा है कि BOSS IS COMEING । असद्दुदीन ओवैसी की पार्टी यूपी की सभी सीटों पर लड़ने का दावा कर रही है.उधर, इस रैली को लेकर प्रशासन भी अलर्ट है।

हालांकि देर रात उनके इस कार्यक्रम को लेकर प्रशासन की ओर से अनुमति दे दी गई। इसे लेकर कार्यकर्ताओं और नेताओं में काफी उत्साह है. पार्टी के मंडल प्रवक्ता अफसर महमूद ने कहा कि आज के दिन अपने चीफ द्वारा अन्य जिलों से आए कार्यकर्ताओं और कार्यकर्ताओं को जोड़ने का काम किया जाएगा।

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार