News

आयुष्मान खुराना की ‘ड्रीम गर्ल’ में एंटरटेनिंग और कॉमेडी का जबरदस्त तड़का,

savan meena

न्यूज –  राम लीला में सीता का किरदार, पिता पर लोन का बोझ, और फिर एक दिन अचानक करमवीर का दोस्त स्माइली..जो करमवीर को एक ऐड दिखता है, और वह नौकरी के लिए पहुंच जाता है, जंहा उन्हें पूजा नाम की लड़की बनना पड़ता है,इससे बाद लोग उसे लडकी समझ कर अपनी बनाने की कोशिश में लग जाते है, और ऐसे आशिकों की संख्या बढती जाती है,

इसके बाद करम की मुलाकात माही से होती है, और फिर फिल्म में शुरू होती है प्रेम कहानी, जी हां, अगर आपने ड्रीम गर्ल देखी है तो आपको ये स्टोरी जरूर पता होगी।

'ड्रीम गर्ल' के जरिये आयुष्मान खुराना एक बार फिर फैन्स के लिए जोरदार मनोरंजन लेकर आय़े है, आयुष्मान खुराना की 'ड्रीम गर्ल' पूरी तरह से एंटरटेनिंग मूवी है और इसमें कॉमेडी का जबरदस्त तड़का लगा है,

फिल्म में प्यार का पंचनामा वाली नुसरत भरूचा इस मुवी में प्यार का झोल लेकर आ रही है वही विक्की डोनर वाले डॉक्टर साहब यानि अनु कपुर आयुष्मान के फादर के रोल में नजर आ रहे है। वैसे आयुष्मान खुराना की मुवी में बाकि एक्ट्रेस पर कम ही ध्यान जाता है। ऐसे में उनकी मूवी में एक्ट्रेस ना भी हो तो भी चलेगी।

30 करोड़ रुपये के बजट में बनी 'ड्रीम गर्ल' राज शांडिल्य ने डायरेक्ट की है। फिल्म में तीन गाने हैं, 'ड्रीम गर्ल' की कहानी, डायरेक्शन और एक्टिंग सारी की सारी चीजें बहुत ही कमाल की हैऔर फिल्म का सारा फोकस कॉमेडी पर रहा है,

आयुष्मान खुराना 'बरेली की बर्फी ', 'शुभ मंगल सावधान, 'अंधाधुन ', 'बधाई हो' और 'आर्टिकल 15′ के बाद एक बार फिर 'ड्रीम गर्ल' से लोगों का दिल जीतने में कामयाब हुए है।

फिल्म में अभिनेता आयुष्मान खुराना के साथ  एक्टर्स नुसरत भरूचा, मंजोत सिंह, विजय राज, अभिषेक बनर्जी और अन्नू कपूर की एक्टिंग आपको खुब एंटरटेन करेगी।

Lokshabha Elections 2024: श्याम रंगीला ने मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने का किया ऐलान

Panchayat 3: 'पंचायत' के तीसरे सीजन के रिलीज डेट का हुआ ऐलान, इसी महीने देगी दस्तक

कैसरगंज लोकसभा सीट से कटा बृजभूषण का टिकट!, बीजेपी इसे बना सकती है प्रत्याशी

Religious Reservation: बंगाल, आंध्र प्रदेश, केरल, तमिलनाडु… हर जगह OBC का हक मार रहे मुस्लिम

Bengal News: योगी आदित्यनाथ के काफिले पर पश्चिम बंगाल में हमला, UP सीएम ने दी थी दंगाइयों को चेतावनी