News

कपिल के फैन्स के लिए बुरी खबर, जल्द बंद होने वाला है ‘The Kapil Sharma Show’,

savan meena

स्पेशल रिपोर्ट : टीवी चैनल का सबसे लोकप्रिय शोज में से एक ऐसी खबरें आ रही है कि इस कॉमेडी शो की लगातार गिरती टीआरपी इसका एक कारण हो सकता है हालाकि इसकी पुष्टि नहीं है कि ये शो कब से ऑफ एयर होगा लेकिन जो खबर मिल रही है वो ये है कि चैनल अब शो को और आगे लेकर जाने के मूड में नही है।


एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुडे विशेषज्ञ तनवीर का मानना है कि अगर बंद होता है तो इसकी जिम्मेदार शो के प्रोड्यूसर सलमान खान ही होगें। सलमान खान ही इस शो का मजारा बिगाडने में लगे है| क्योंकि बिग बॉस लगातार अच्छी टीआरपी के चलते एक्सटेंशन किया जा रहा है ऐसे में शनिवार और रविवार को बिग बॉस में सलमान खान नजर आते है तो इधर में कपिल शर्मा  जाहिर है दर्शक सलमान खान को ही देखना पंसद करेंगे।

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुडे एक ओर विशेषज्ञ रणवीर तंवर का मानना है कि चैनल शो को फिलहाल बंद नहीं कर रहा है,लेकिन ऐसा हो सकता है कि शो थोडे समय के लिए बंद किया जाये, क्योंकि कपिल शर्मा अभी-अभी पापा बने है ऐसे में वे अपने परिवार को समय देना चाहते है शो की व्यस्ता के चलते कपिल अपने परिवार को समय नहीं दे पा रहे

वही एक ओर विशेषज्ञ अरशद कुरैशी कहते है कि शो की गिरती टीआरपी के चलते प्रोड्यूसर सलमान खान घाटा नहीं खाना चाहते क्योंकि एक तरफ तो सलमान खान दूसरे चैनल पर बिग बॉस में करोंडों छाप रहे है वहीं कपिल शर्मा शो में करोडों खर्च भी कर रहे है ऐसे में सलमान खान कोई नुकसान नहीं उठाना चाहते।

रिपोर्टस की माने तो चैनल ने अब शो को बंद करने की पूरी तैयारी कर ली है, आपको बता दें कि कपिल शर्मा ने हाल ही में 'The Kapil Sharma Show'  ने 100 एपिसोड पूरे किये है और 19 जनवरी को 109 एपिसोड पूरे हो चुके है।

कपिल इसी चैनल पर पिछली बार जब शो लेकर आये थे तो वो सिर्फ 3-4 एपिसोड तक ही चला था, लेकिन इस बार कपिल ने आकड़ा 100 के पार पंहुचा दिया है। अब देखना होगा कि अगर अब ये शो बंद होता है तो कपिल अपने फैन्स के लिए कौनसा शो लेकर आता है।

संविधान में मुसलमानों को क्यों नहीं मिला आरक्षण, वजह जानकर चौंक जाएंगे आप

कौन है कांग्रेस के चाणक्य, जो अमेठी में स्मृति ईरानी को देंगे टक्कर

क्या आपको भी किसी चीज को छूने से लगता है करंट, तो जान लें वजह

World Press Freedom Day - क्यों मनाया जाता है विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस? क्यों है ये इतना खास

आज ही के दिन शुरू हुआ कारगिल युद्ध, 68 दिनों के जंग में सैकड़ों जवान हुए शहीद