News

IPL 2021 के बाकी मैचों और T-20 वर्ल्ड कप पर बीसीसीआई आज ले सकता है फैसला

savan meena

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड आज आईपीएल के 14वें सीजन के बचे हुए 31 मैचों के शेड्यूल की घोषणा कर सकता है। साथ ही भारत की मेजबानी में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को यूएई और ओमान में शिफ्ट करने का भी फैसला कर सकता है, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने विश्व कप पर फैसला करने के लिए बीसीसीआई को 28 जून तक का समय दिया है।

इस साल आईपीएल 2021 की शुरुआत भारत में 9 अप्रैल को हुई थी। मिड सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के रिद्धिमान साहा, दिल्ली कैपिटल्स के अमित मिश्रा, संदीप वारियर और केकेआर के वरुण चक्रवर्ती, सीएसके के गेंदबाजी कोच लक्ष्मीपति बालाजी और बल्लेबाजी कोच माइकल हसी कोरोना संक्रमित पाए गए।

ऐसे में 4 मई को 29 मैचों के बाद आईपीएल को निलंबित कर दिया गया था। लीग में अब 31 मैच बचे हैं।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, IPL के बचे हुए मैच 19 सितंबर से UAE में खेले जा सकते हैं।

17 अक्टूबर से टी20 वर्ल्ड कप भी यूएई में ही खेला जा सकता है

फाइनल 15 अक्टूबर को होने की संभावना है। इसके एक दिन बाद यानी 17 अक्टूबर से टी20 वर्ल्ड कप भी यूएई में ही खेला जा सकता है। 16 टीमों के इस टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला 14 नवंबर को हो सकता है।

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने शनिवार को कहा कि देश में कोरोना महामारी के चलते टी20 विश्व कप को भारत से यूएई में स्थानांतरित किया जा सकता है। हम इन स्थितियों पर कड़ी नजर रखे हुए हैं। हमारे खिलाड़ियों की सुरक्षा और स्वास्थ्य हमारे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। टूर्नामेंट को लेकर जल्द ही फैसला लिया जाएगा।

आईपीएल के निलंबन के बाद भारत में विश्व कप होना भी मुश्किल

आईपीएल के निलंबन के बाद भारत में विश्व कप होना भी मुश्किल है। BCCI ने इस ICC टूर्नामेंट के लिए भारत में 9 स्थानों का चयन किया था। कोरोना के चलते आईसीसी के अधिकारी अप्रैल में इसका निरीक्षण करने भारत नहीं आ सके। अप्रैल और मई में भारत में कोरोना की दूसरी लहर अपने चरम पर थी। अब तीसरी लहर के भी साल के अंत में आने की उम्मीद है। ऐसे में भारत में IPL और T20 World Cup का होना बेहद मुश्किल है।

टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत सरकार से टैक्स छूट पाने के लिए आईसीसी कई बार भारतीय बोर्ड को पत्र लिख चुका है। बीसीसीआई अब तक इस मामले में कुछ नहीं कर पाई है। साथ ही कोरोना के कारण देश को काफी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा, ऐसे में केंद्र सरकार छूट देने के मूड में नहीं दिख रही है, ऐसे में बीसीसीआई वर्ल्ड कप को यूएई में शिफ्ट कर सकता है।

कोरोना के बीच भारत में IPL कराना संभव नहीं

कोरोना के बीच भारत में IPL कराना संभव नहीं लग रहा है, ऐसे में इस लीग का देश से बाहर होना तय है। ऐसे में अगर बीसीसीआई भारत में टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन करता है तो खिलाड़ियों को काफी यात्रा करनी पड़ेगी, जो कोरोना के बीच संभव नहीं है,बायो बबल प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। ऐसे में भारतीय बोर्ड आईपीएल के ठीक बाद यूएई में ही वर्ल्ड कप कराने के मूड में है।

आईपीएल के बाकी बचे मैचों में विदेशी खिलाड़ियों के खेलने पर सस्पेंस

आईपीएल के बाकी बचे मैचों में विदेशी खिलाड़ियों के खेलने पर सस्पेंस बना हुआ है। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के प्रबंध निदेशक एशले जाइल्स पहले ही कह चुके हैं कि उनके खिलाड़ी आईपीएल के दूसरे चरण के लिए यूएई नहीं जा सकेंगे। इस दौरान इंग्लैंड को कई देशों के साथ सीरीज खेलनी है। ऐसे में मोर्गन, जोश बटलर समेत कई इंग्लिश खिलाड़ी नहीं खेल पाएंगे।

वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम श्रीलंका के साथ घरेलू सीरीज भी खेलेगी। जबकि न्यूजीलैंड को पाकिस्तान से खेलना है। वहीं दक्षिण अफ्रीका को घरेलू सीरीज में नीदरलैंड के साथ खेलना है। राष्ट्रीय टीम के साथ अफगानिस्तान और बांग्लादेश के खिलाड़ी भी शामिल होंगे।

आईपीएल नहीं हुआ तो बीसीसीआई को होगा 2500 करोड़ का नुकसान

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने द टेलीग्राफ को दिए एक साक्षात्कार में कहा था कि वह इस समय टूर्नामेंट के लिए जल्दी में नहीं हैं। इस पर धीरे-धीरे फैसला लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर इस साल आईपीएल नहीं हो पाया तो बीसीसीआई को 2500 करोड़ रुपये तक का नुकसान होगा.

Like and Follow us on :

Cannes 2024: Kiara Advani ने व्हाइट स्लिट गाउन में दिखाई सिजलिंग अदाएं

Cannes 2024: Urvashi Rautela ने कान फिल्म फेस्टिवल में बिखेरा जलवा

चांद पर ट्रेन चलाएगा NASA , तैयार हुआ पूरा खाका

DD News: ‘कलावा स्क्रीन पर नहीं दिखना चाहिए’, जानें UPA शासन में पत्रकारों को कैसे हड़काते थे दूरदर्शन के अफसर

AAP News: नवीन जयहिंद का दावा- "स्वाति मालीवाल की जान को खतरा... साजिश के तहत हुआ CM के घर हमला"