News

Big Boss 13 – पहली बार रोए पारस छाबड़ा, आरती ने लगाया गले

savan meena

न्यूज – बिग बॉस सीजन 13 में इन दिनों जबरदस्त घमासान और लड़ाई-झगड़ों का दौर चल रहा है, वहीं इसी बीच घर में कुछ ऐसा हो गया कि पारस छाबड़ा बुरी तरह रो पड़े, हैरानी बात ये है कि पारस छाबड़ा इस सीजन में पहली बार रोए हैं और उन्हें रोते हुए देखकर सभी घरवाले चौंक गए रश्मि देसाई ने बताया पारस रो रहे हैं तो आरती ने उन्हें गले लगा लिया, हालांकि रोए तो सभी घर वाले क्योंकि बिग बॉस ने सभी को सरप्राइज ही कुछ ऐसा दे दिया, कंटेस्टेंट्स को ये सरप्राइज क्रिसमस के मौके पर मिला


दरअसल, हुआ कुछ ऐसा कि बिग बॉस ने क्रिसमस के मौके पर घरवालों को कुछ अलग गिफ्ट देने का फैसला किया, घरवालों को जमकर डांस करवाया गया और फिर एक खास तोहफा दिया गया, ये तोहफा देने भी कुछ बेहद खास लोग आए, लेकिन ये लोग उनके परिवार से नहीं थे, आपको बता दें बिग बॉस की ये झलकिया गुरूवार 26 दिंसबर को बिग बॉस के एपिसोड में देखने को मिलेगी।

गुरूवार के एपिसोड में आप देखेंगे कि खाने का डब्बा घरवालों तक डिलिवर करने आए मुंबई के मशहूर डब्बा वाले, जिन्हें पारस ने गले लगाते हुए कहा- 'आप ही हमारे सैंटा क्लॉज हो' वीडियो में दिख रहा है कि सभी घर वाले मां के हाथ का बना खाना खाकर इमोशनल हो गए हैं, वहीं पासर भी डाइनिंग पर बैठे खाना खा रहे हैं और रोए जा रहे हैं, तभी उन्हें रश्मि देसाई देख लेती हैं और कहती हैं कि 'पारस रो रहा है पहली बार पूरे सीजन में' वहीं आरती तुरंत जाकर पारस को गले लगा लेती हैं, इस दौरान आरती भी रोती हुई दिख रही हैं

शहनाज के घर से भी मां के हाथ का खाना आया तो वो अपने खास दोस्त सिद्धार्थ शुक्ला को चखाने के लिए बुलाती दिख रही हैं, शहनाज कहती हैं कि 'सिद्धार्थ मेरी मां के हाथ का साग खाकर देख' लड़ाई-झगड़ों के बीच बिग बॉस के घर में घरवालों को इमोशनल होते देखना वाकई किसी फिल्मी सीन से कम नहीं लगा। ऐसा लग रहा है कि आज का एपिसोड देखकर बिग बॉस के फैन्स भी इमोशनल हो जाएगें।

EVM से हुए पहले चुनाव को सुप्रीम कोर्ट ने क्यों किया रद्द, जानें पूरा मामला

हॉलीवुड में शुरुआती संघर्ष पर छलका Priyanka Chopra का दर्द, कहा वो था डरावने अनुभव

मां बनने के बाद सदमे में चली गई थी Sonam Kapoor, पति के साथ बदल जाता है रिश्ता

संदेशखाली में जमीन के अंदर से मिला हथियारों का जखीरा, TMC ने चुनाव आयोग से की शिकायत

मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, दो जवान हुए शहीद