News

राजीव गांधी पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर फंसे बीजेपी नेता

कांकेर जिला के यूथ कांग्रेस अध्यक्ष पंकज वाधवानी ने बग्गा के खिलाफ केस दर्ज कराया है,

savan meena

न्यूज – बीजेपी नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा की मुश्किलें बढ़ने वाली है। बग्गा ने पूर्व पीएम राजीव गांधी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इसे लेकर उनके खिलाफ छत्तीसगढ़ के कांकेर में एफआईआर दर्ज हुआ है। कांकेर जिला के यूथ कांग्रेस अध्यक्ष पंकज वाधवानी ने बग्गा के खिलाफ केस दर्ज कराया है, पंकज वाधवानी ने ट्वीट करके कहा कि भाजपा के गैर संस्कारी नेताओं की अपमानजनक टिप्पणियां बर्दाश्त नहीं की जाएगीं।

पंकज वाधवानी ने लिखा है कि पूर्व पीएम राजीव गांधी पर लगातार आपत्तिजनक टिप्पणी कर सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश की जा रही थी। इसे लेकर कांकेर में एफआईआर दर्ज कराया है। नफरत के किसी वायरस को नहीं बख्शा जाएगा।

वहीं, कांकेर यूथ कांग्रेस ने जब बग्गा पर एफआईआर  की जानकारी दी तो उन्होंने भी पलटवार किया है। साथ ही फिर से वहीं बात दोहराई है। बग्गा ने लिखा कि 'दम है कितना दमन में तेरे, देख लिया है देखेंगे, जगह है कितनी जेल में तेरे, देख लिया है देखेंगे'।

गौरतलब है कि बग्गा से पहले बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने भी पूर्व पीएम राजीव गांधी पर टिप्पणी की थी। साथ ही उन्होंने पंडित जवाहर लाल नेहरू के खिलाफ भी अमर्यादित टिप्पणी की थी। संबित के खिलाफ भी रायपुर के सिविल लाइंस थाने में आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर आईपीएस की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज है। संबित को छत्तीसगढ़ पुलिस ने नोटिस भी जारी किया था। वहीं, बग्गा पर एफआईआर के बाद संबित फिर से उनके साथ मैदान में उतर आए हैं।

तजिंदर पाल सिंह बग्गा दिल्ली बीजेपी के नेता हैं। पार्टी ने उन्हें इस बार दिल्ली के हरिनगर सीट से उम्मीदवार बनाया था लेकिन बग्गा चुनाव हार गए थे। बग्गा अपने विवादित पोस्ट को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। विवादित टिप्पणियों को लेकर उनके खिलाफ कई केस दर्ज हैं।

हालांकि इस मुद्दे पर इस मुद्दे पर f.i.r. होने के बाद बीजेपी भी एक्टिव हो गई है और कांग्रेस पर लगातार हमले कर रही हैं

बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने इस संदर्भ में कई ट्वीट किए और लिखा 'अच्छा मुझे अभी मालूम पड़ा की सरदार @TajinderBagga पर भी कांग्रेसियों ने FIR किया है।

ये कांग्रेसी राजीव गाँधी को भरे Court में पूरा घसीट कर expose कर के ही चैन लेंगे ..

चलो दोबारा केस हो जाए ..राजीव गाँधी का 84 के दंगो में हाथ था या नहीं?

दोस्तों आप क्या मानते है ..हाथ था?'

तेजिंदर बग्गा का समर्थन करते.हूए पात्रा ने लिखा कि 'वैसे कांग्रेस की हालत "विनास काले विपरीत बुद्धि" वाली हो गयी है ..1984 के सिख़ दंगो पे सच बोलने पर अब सिखों पर ही FIR करवा रही है।'

संबित पात्रा ने बीजेपी टि्वटर हैंडल से ट्वीट हुए राजीव गांधी की उस वीडियो को रिट्वीट भी किया जिसमें राजीव गांधी ने एक हमले पर कहा था की जब बड़ा पेड़ गिरता है तो थोडी धरती हिलती है,

सोशल मीडिया पर #RajivGandhiIsmurderer राजीव गांधी हत्यारा ट्रेंड हो रहा है। कहीं यूजर्स इस पर रिएक्शन दे रहे है।

सुषमा पांडे नाम की एक युजर ने लिखा कि 'राजीव गांधी हत्यारा ही नहीं बल्कि हत्यारों का सरग़ना भी है। उसी के कहने पर 5000 सिखों की निर्मम हत्या कर दी गई थी। कहीं आज के ये आतंकी राजीव गांधी से तो प्रेरित नहीं है। @TajinderBagga जी ने राजीव गांधी को नरक में  भी झकझोर दिया है।'

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार