News

CAA को लेकर बीजेपी का देशभर में रविवार से जागरूकता अभियान

savan meena

न्यूज – भारतीय जनता पार्टी ने नागरिकता संशोधन अधिनियम को लेकर चल रहे विरोध प्रदर्शन के बीच इस नए कानून को लेकर देशभर में पांच जनवरी से जागरुकता अभियान चलाने का फैसला किया है।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रविवार को दिल्ली से इस अभियान की शुरुआत करेंगे। इसके साथ ही 33 केंद्रीय मंत्री, पार्टी के वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी, पूर्व मुख्यमंत्री व अन्य नेता देश के अलग-अलग शहरों में घर-घर जाकर लोगों को इस कानून की वास्तविकता से रूबरू कराते हुए इसका समर्थन करने की अपील करेंगे।

भाजपा महासचिव डॉ अनिल जैन ने शुक्रवार को पार्टी मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में इस अभियान की घोषणा करते हुए कहा कि सीएए को लेकर देश में जिस प्रकार का वातावरण चल रहा है उस भ्रांति निवारण के लिए भाजपा ने देश में जनजागरण अभियान प्रारंभ किया है।

उन्होंने कहा कि यह एक घर-घर संपर्क अभियान है। पांच जनवरी को इस अभियान की शुरुआत होगी। इसके तहत एक साथ पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता देश के अलग-अलग शहरों में घर-घर संपर्क अभियान प्रारंभ करेंगे।

Lokshabha Elections 2024: श्याम रंगीला ने मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने का किया ऐलान

Panchayat 3: 'पंचायत' के तीसरे सीजन के रिलीज डेट का हुआ ऐलान, इसी महीने देगी दस्तक

कैसरगंज लोकसभा सीट से कटा बृजभूषण का टिकट!, बीजेपी इसे बना सकती है प्रत्याशी

Religious Reservation: बंगाल, आंध्र प्रदेश, केरल, तमिलनाडु… हर जगह OBC का हक मार रहे मुस्लिम

Bengal News: योगी आदित्यनाथ के काफिले पर पश्चिम बंगाल में हमला, UP सीएम ने दी थी दंगाइयों को चेतावनी